होंडा की नई एसयूवी एलीवेट का भारत में वैश्विक अनावरण
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Honda Elevate 2023 प्रीमियम कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने भारत में अपनी नई ग्लोबल एसयूवी ‘होंडा एलीवेट’ का वैश्विक अनावरण किया। होंडा मोटर्स कंपनी लिमिटेड के (एशिया और ओशेनिया) के क्षेत्रीय प्रमुख और एशियन मोटर कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं सीईओ तोशियो कुवाहारा ने इस नयी एसयूवी का अनावरण के मौके पर कहा कि एलीवेट को इस साल त्योहारी सीजन के दौरान भारत में लॉन्च किया जाएगा। भारत वैश्विक स्तर पर नयी एसयूवी एलीवेट का निर्माण और बिक्री करने वाला पहला देश होगा। जबकि एलीवेट की शुरूआती पेशकश घरेलू बाजार पर केंद्रित है, वहीं भारत का लक्ष्य ग्लोबल स्तर पर एसयूवी की भारी माँग को पूरा करते हुए दुनिया के अन्य हिस्सों में नए मॉडल के लिए एक महत्वपूर्ण निर्यात केंद्र के रूप में काम करना है।
एलीवेट एक मिड-साइज एसयूवी | Honda Elevate 2023
उन्होंने कहा कि एलीवेट ‘अर्बन फ्रीस्टाइलर’ की अवधारणा पर बनाया गया है। इसका उद्देश्य अपनी आधुनिक डिजाइन और व्यावहारिकता से व्यस्त जीवनशैली और वैश्विक मानसिकता वाले ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करना है। साथ ही यह शहर में और बाहर हमेशा ऐडवेंचर के लिये तैयार लोगों को अविश्वसनीय रूप से बहुपयोगी, आरामदायक और मजेदार एसयूवी ड्राइव का अनुभव प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि एलीवेट एक मिड-साइज एसयूवी है, जिसमें भडकदार और उन्नत एक्सटीरियर डिजाइन के साथ आकर्षक फ्रंट फेस, शार्प कैरेक्टर लाइंस और यूनिक रेयर डिजाइन शामिल हैं। इसमें पीछे की ओर विशिष्ट टेलगेट डिजाइन और एलईडी ललाइट्स लगाईं गई है। Honda Elevate 2023
कुवाहारा ने कहा कि आॅल-नयी एलीवेट को थाइलैंड में स्थित होंडा आरएंडडी एशिया पैसिफिक सेंटर द्वारा विकसित किया गया है। भारत में आर एंड डी टीम ने बाजार का विशेष रूप से व्यापक सर्वेक्षणों के माध्यम से संभावित लक्षित ग्राहकों को समझने पर काम किया है। सर्वेक्षण में एसयूवी को खरीदने के लिए ग्राहकों के तीन मुख्य प्रेरक घटकों का प्रतिबिम्ब है, जिनमें इस एसयूवी की स्टाइलिश बोल्ड एक्सटीरियर डिजाइन, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सुरक्षा तथा इंटीरियर की बड़ी जगह के साथ लम्बी दूरी की यात्रा के समय सामान्य आराम शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा आॅटोमोटिव बाजार होने के नाते भारत होंडा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। वैश्विक मॉडल लॉन्च करने वाला पहला देश होने के नाते, आॅल-न्यू एलीवेट का आज का वर्ल्ड प्रीमियर देश के लिए होंडा की योजनाओं और आकांक्षाओं की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। दुनिया भर के कई क्षेत्रों में भारत से हर साल निर्यात लगातार बढ़ रहा है।
हम दुनिया भर में होंडा सेंसिंग के विस्तार चाहते हैं | Honda Elevate 2023
उच्च स्तर के गुणवत्ता मानकों के साथ, जो स्थानीय और विश्वव्यापी दोनों ग्राहकों के लिए अपेक्षा से अधिक है, उत्पादों को वितरित करने के लिए भारत होंडा के लिए सबसे महत्वपूर्ण निर्यात केंद्रों में से एक बन गया है। वर्ष 2050 की ओर बढ़ते हुए, होंडा अपनी मोटरसाइकिलों और आॅटोमोबाइल से जुड़ी कार्बन न्यूट्रलिटी हासिल करने और यातायात में टक्कर के कारण होने वाली मृत्यु को शून्य स्तर पर ले जाने का प्रयास कर रहा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, होंडा 2040 तक भारत सहित ग्लोबल स्तर पर बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों और फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के अनुपात को 100 प्रतिशत तक बढ़ाना चाहता है। सुरक्षा के लिए, हम दुनिया भर में होंडा सेंसिंग के विस्तार सहित अत्याधुनिक तकनीकों को बेहतर बनाना जारी रखेंगे और ट्रैफिक दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अपनी सुरक्षा शिक्षा को मजबूत करेंगे। Honda Elevate 2023
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं सीईओ ताकुया सुमुरा ने कहा, ‘आॅल-न्यू एलीवेट के अनावरण के साथ, हम भारत में तेजी से बढ़ते एसयूवी सेगमेंट में होंडा की मजबूत उत्पाद पेशकश के द्वारा एक नई यात्रा शुरू कर रहे हैं। होंडा को सेडान सेगमेंट में मजबूत नेतृत्व और लोकप्रियता हासिल है। होंडा के प्रशंसकों के बीच और संपूर्ण बाजार में इसकी बहुत अधिक लोकप्रियता रही है, जो नए मॉडल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि एलीवेट हमारे ग्राहकों के साथ संबंध को और मजबूत करेगा। इसके साथ ही यह जल्द ही सिटी और अमेज के अलावा हमारे कारोबार का तीसरा मजबूत स्तंभ बन जाएगा। बाजार में अपनी शानदार स्थिति को मजबूत करने के लिए, हमारे पास एक मजबूत उत्पाद रणनीति है। होंडा द्वारा भारत मे 2030 तक लॉन्च की जाने वाली 5 नई एसयूवी में एलीवेट पहला मॉडल है। Honda Elevate 2023
उन्होंने कहा कि बड़े हेड रूम, नी रूम और लेगरूम के साथ शीर्ष श्रेणी का व्हीलबेस, जिसके परिणामस्वरूप अत्यधिक बड़ा इंटीरियर केबिन मिलता है। एलीवेट 458 लीटर के कार्गो स्पेस की पेशकश करेगी। प्रीमियम फील वेलकम ग्राफिक एनीमेशन के साथ स्टाइलिश मीटर। आॅल न्यू एलीवेट 17.78 सेमी (7इंच) हाई-डेफिनिशन फुल कलर टीएफटी मल्टी-इंफॉर्मेशन का उपयोग करता है जो मीटर को प्रीमियम सफेद रोशनी के साथ प्रदर्शित करता है और ब्लैक बैकग्राउंड पर ईंधन की खपत, ट्रिप मीटर, बाहरी तापमान, जी-मीटर और एक घड़ी जैसी जानकारी एक बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाता है। यह ड्राइवर को आॅपरेशन को अपने मुताबिक व्यवस्थित करने की भी अनुमति देता है, जिसमें मीटर सेट अप, कीलेस एक्सेस, लाइटिंग सेट अप, डोर और होंडा सेंसिंग शामिल है। Honda Elevate 2023
उन्होंने कहा कि एलीवेट एक नए फ्लोटिंग टाइप 26.03 सेमी (10.25 इंच) इन-प्लेन स्विचिंग (आईपीएस) हाई -डेफिनिशन (एचडी) रिजॉल्यूशन एलसीडी टच-स्क्रीन डिस्प्ले आॅडियो के साथ आॅप्टिकल क्लियर एडहेसिव (ओसीए) के साथ आता है जो उच्च कंट्रास्ट और दृश्यता प्रदान करता है। इसे वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड आॅटो, वेबलिंक,
ब्लूटूथ और यूएसबी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के स्मार्ट फोन से जोड़ा जा सकता है। इसे एक व्यापक अनुभव बनाते हुए, आसान पहुंच के लिए अतिरिक्त सब-स्क्रीन फंक्शंस भी प्रदान किए जाते हैं, जिसमें एएसवीएम (असिस्टेंट साइड व्यू मॉनिटर), एआरवीएम (सहायक रियर व्यू मॉनिटर), घड़ी, कैलेंडर, कम्पास, कस्टमाइजेबल पिक्चर, और आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले इन्फोटेनमेंट शामिल हैं। Honda Elevate 2023
उन्होंने कहा कि इसमें वीटीसी के साथ 1.5 लीटर आई-वीटीईसी डीओएचसी पेट्रोल इंजन है जो उच्च ईंधन दक्षता, कम उत्सर्जन और शानदार ड्राइविंग प्रदर्शन प्रदान करेगा। इसे अत्याधुनिक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड सीवीटी (कंटीन्यूअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन) से जोड़ा गया है। एलीवेट में होंडा के ग्लोबल सुरक्षा मानक शामिल हैं, जिसमें 6 एयरबैग सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट, एजाइल हैंडलिंग असिस्ट के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, होंडा लेन वॉच कैमरा, लाइट क्रैश परफॉर्मेंस, पेडेस्ट्रियल प्रोटेक्शन, मल्टी एंगल रियर कैमरा, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, लोअर एंकरेज और टॉप टीथर के साथ आइसोफिक्स कम्पैटेबल रियर साइड सीट, और एंटी-थेफ्ट
अलार्म के साथ इमोबिलाइजर जैसी एक्टिव और पैसिव सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं। यह होंडा की एडवांस्ड कम्पैटिबिलिटी इंजीनियरिंग बॉडी स्ट्रक्चर के साथ आएगी जो टक्कर की स्थिति में अन्य वाहनों को होने वाले नुकसान को कम करते हुए आत्म-सुरक्षा को बढ़ाती है। एलीवेट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम सेफ्टी टेक्नोलॉजी होंडा सेंसिंग है।
Honda Elevate की कीमत और उपलब्धता
फिलहाल कंपनी ने Honda Elevate की कीमत का ऐलान नहीं किया है। इस मिड साइड एसयूवी की बुकिंग जुलाई, 2023 से शुरू होगी। यह कार फेस्टिव सीजन के वक्त बाजार में एंट्री कर सकती है और तभी इसकी कीमत का भी पता चलेगा।
Honda Elevate में इंजन और पावर
Honda Elevate में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6,600 rpm पर 119 BHP की पावर और 4,300 rpm पर 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इस कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT ऑप्शन मिलता है। बाजार में Honda Elevate का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Skoda Kushaq, VW Taigun, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser से होने वाला है।