आरोपी अध्यापक एवं विद्यार्थी को दबोचा
-
केन्द्र सुपरवाइजर कंप्यूटर शिक्षक पवन ने अपने मोबाइल से किया वायरल
-
फोटो में विद्यार्थी की आंसर शीट के नंबर से हुआ खुलासा
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। इन दिनों हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही हैं। हरियाणा शिक्षा बोर्ड चेयरमैन के उड़नदस्ते ने आठ अप्रैल को आयोजित 12वीं कक्षा की गृह विज्ञान के पेपर लीक (Paper Leaked) मामले का पटाक्षेप करते हुए आरोपी अध्यापक एवं विद्यार्थी को दबोचा है, जिन्हे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार आठ अप्रैल को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की गृह विज्ञान की परीक्षा आयोजित करवाई गई थी।
यह परीक्षा ऑनलाईन लीक हो गई थी, जिस मामले पर बोर्ड चेयरमैन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मामले में वायरल पेपर के फोटो गहनता से देखने पर एक विद्यार्थी की आंसर शीट के नंबर से इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। यह परीक्षा झज्जर जिले के मतनहेल स्थित परीक्षा केंद्र से लीक किया गया था, जिसे केंद्र में कार्यरत्त सुपरवाईजर कंप्यूटर शिक्षक पवन ने अपने मोबाईल से लीक (Paper Leaked) किया था, जिन आरोपी शिक्षक एवं विद्यार्थी को सोमवार को गिरफ्तर कर लिया गया है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि शिक्षा बोर्ड नकल रहित परीक्षाएं संचालित करवाने को लेकर पूरी तरह से सतर्क है तथा विभिन्न उड़नदस्तों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की जा रही है तथा आरोपी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
नकल के 330 मामले दर्ज, 08 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द
-
04 पर्यवेक्षक ड्यूटी से हटाया, 03 परीक्षा केंद्र शिफ्ट, 13 प्रतिरूपण के केस दर्ज
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 1,138 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 2,83,504 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा नकल के 330 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 13 केस प्रतिरूपण के शामिल हैं। ड्यूटी से कौताही बरतने पर प्रदेशभर में 04 पर्यवेक्षक ड्यूटी से रिलीव किए गए एवं 08 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई तथा 03 परीक्षा केंद्रों को शिफ्ट किया गया ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।