‘नियंत्रण जोनों में घर-घर कोरोना जांच होगी’
- सर्वदलीय बैठक में एकसाथ मिलकर काम करने पर सहमति
नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली में कोरोना के बेकाबू होते हालात पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ सोमवार सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें सभी नेताओं ने राजधानी में कोरोना की रोकथाम के लिए एकसाथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई। साउथ ब्लॉक में करीब डेढ़ घंटा चली बैठक के बाद बाहर आए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि बैठक में शामिल सभी नेता दिल्ली को कोरोना से ऊबारने के लिए मिलकर काम पर सहमत थे। गुप्ता ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा गृहमंत्री ने बैठक में बताया कि 20 जून तक दिल्ली सरकार रोजाना कोविड-19 की 18 हजार जांच शुरू कर देगी। उन्होंने कहा नियंत्रण जोनों में घर-घर जाकर कोरोना जांच होगी। दिल्ली में 242 कंटेनमेंट जोन है। शाह की अध्यक्षता में बैठक में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार और आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सासंद संजय सिंह और अन्य शामिल हुए।
दिल्ली देश में तीसरे स्थान पर है
गृहमंत्री की पिछले 24 घंटों के दौर दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर यह तीसरी बैठक है। रविवार को पहले दिल्ली सरकार और बाद में तीनों निगमों के महापौरों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे। बैठकों में केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन , उपराज्यपाल अनिल बैजल,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। कोरोना मामले में दिल्ली देश में तीसरे स्थान पर है। राजधानी में पिछले तीन दिन से लगातार दो हजार से अधिक संक्रमण के मामले आ रहे हैं। रविवार को 2224 रिकॉर्ड नए मामलों से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 41182 और मृतक 1327 हो गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।