सीआईडी विभाग अभी भी मेरे पास : अनिज विज

Governments are governed by rules of law, not websites

गृहमंत्री ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री सुप्रीम होते हैं (Anil Vij)

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि सरकारें वेबसाईटों से (Anil Vij)  नहीं रूल आॅफ लॉ से चलती हैं। सीआईडी पर नियंत्रण को लेकर विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच तनातनी के बीच सरकारी वेबसाईट अपडेट करते हुए कहा गया है कि सीआईडी मुख्यमंत्री के पास है। इसी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यहां जारी बयान में विज ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहे तो सीआईडी विभाग गृहमंत्री से वापिस ले सकते हैं लेकिन वह मंत्रिमंडल की बैठक के बिना नहीं हो सकता, इसलिए सीआईडी अभी तक उनके पास ही है। उन्होंने कहा कि सरकारें वेबसाइटों से नहीं रूल आफ लॉ से चलती हैं।

गृहमंत्री ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री सुप्रीम होते हैं( (Anil Vij)

  • चाहें तो ऐसा कर सकते हैं और सीआईडी उनसे वापिस ले सकते है
  •  कानून के मुताबिक बिना कैबिनेट की मीटिंग के पास हुए और विधानसभा में पास किए ऐसा नहीं जा सकता
  • अभी तक इस मामले में कोई बैठक भी नहीं हुई हैं।
  • विज ने कहा कि अफसरशाही से उनका कोई झगड़ा नहीं है।
  •  काम न करने वालों को ठीक करना उनका धर्म और कर्म हैं और यह कार्य वह आखिरी सांस तक करता रहेंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।