कुछ राजनेताओं के घर ही बने नशे का अड्डा : Anil Vij

Anil Vij

निशाना। नशा तस्करी पर प्रदेश के गृह मंत्री ने अकाली नेता और हुड्डा के करीबी को घेरा

  •  हुड्डा को नसीहत, श्रीकृष्ण हुड्डा पर करें तुरंत कार्रवाई (Anil Vij)

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। पंजाब में अकाली नेता के घर मिले नशे के जखीरे पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कड़ा प्रहार किया है। अनिल विज ने नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में आने वाली परेशानियों का ठीकरा ऐसे नेताओं के सिर फोड़ा जो खुद नशाखोरी को पनपने में मदद कर रहे हैं। विज के निशाने पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी कांग्रेस के विधायक श्री कृष्ण हुड्डा रहे। (Anil Vij) गौरतलब है कि कृष्ण हुड्डा ने जिस व्यक्ति के लिए एमएलए हॉस्टल में कमरा बुक करवाया था, उसके पास से हेरोइन बरामद हुई थी। अब इसी मामले को लेकर अनिल विज ने नेताओं पर निशाना साधा है। विज ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में दिक्कत ही ऐसे नेताओं के कारण आती है।

  • कुछ राजनेताओं के घर नशे का अड्डा बने हुए हैं।
  • विज ने कांग्रेस के विधायक कृष्ण हुड्डा को आड़े हाथों लिया और कहा कि ऐसा लगता है
  • वहां सेफ जोन, वीआईपी जोन में डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर बनाया गया है।
  • विज ने कांग्रेस पर बड़े आरोप लगाए और कहा कि नशे पर कागज काले करने वाले कांग्रेसी खुद नशा बिकवा रहे हैं।
  • विज ने यहां पूर्व सीएम हुड्डा को नसीहत दी और कृष्ण हुड्डा पर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही।

 विधायक हुड्डा के करीबी से पकड़ी गई थी हेरोईन (Anil Vij)

दिल्ली का शाहीन बाग इन दिनों सियासी दलों का अखाड़ा साबित हो रहा है। मामले को लेकर जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर खुद को आतंकी बताये जाने की बातों पर पलटवार किया है। वहीं गृह मंत्री विज ने एक बार फिर केजरीवाल और दिल्ली में हो रही हलचल पर बड़ा बयान दिया है। अनिल विज ने कहा कि ये जो टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं और देश को तोड़ने की बात करते हैं।

  • शरजील आसाम को भारत से अलग करना चाहता है
  • शाहीन बाग जिसकी रचना है, वहां भी आजादी के नारे लगे हैं।
  • इन सबकी भाषा पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से मिलती है
  • केजरीवाल और राहुल गाँधी आशीर्वाद देते हैं तो यह आतंकी गतिविधियों जैसा ही लगता है।

विधायकों की बात न मानने वाले अफसर बख्शे नहीं जाएंगे

हरियाणा के कौने-कौने से लोगों के मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में पहुँचने के बाद अब विधायक भी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचने लगे हैं। ऐसे में क्या प्रदेश में अफसरशाही हावी हो रही है, के सवाल पर विज ने सूबे के अधिकारियों को कड़े शब्दों में हिदायत दी है। अनिल विज ने कहा कि आज प्रदेश में किसी अधिकारी की जुर्रत नहीं है कि वो विधायक की बात न सुने। विज ने कहा कि मैंने ये लिखकर भी दे दिया है कि विधायक को अफसर उसी तरह सम्मान दें, जैसे वो अपने चीफ सेक्रेटरी या डीजीपी को देते हैं। विज ने अधिकारियों को सीधे शब्दों में कहा कि विधायक की बात पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भले ही आजाद विधायक हों या फिर जजपा का।

दोबारा शिकायत की नहीं पड़ेगी जरूरत

  • विज के जनता दरबार में आने वाली शिकायतें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
  • जनता दरबार में फरियाद लेकर आने वालों से विज ने कहा है।
  • एक बार आने के बाद किसी को दोबारा शिकायत की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जनता दरबार स्थगित

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के कारण रविवार को गृह मंत्री अनिल विज के निवास स्थान पर लगने वाला जनता दरबार इस बार स्थगित कर दिया गया है। अनिल विज दिल्ली चुनाव के पश्चात अपने निवास स्थान पर जनता की समस्याओं को सुनेंगे।निशाना। नशा तस्करी पर प्रदेश के गृह मंत्री ने अकाली नेता और हुड्डा के करीबी को घेरा

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।