पूरी ताकत लगाकर क्षेत्रों से रात्रि तक की जाए पानी निकासी: गृह मंत्री विज
- बोले, अम्बाला में 48 वर्ष बाद आया इतना पानी, आगे बारिश में और नुक्सान न हो इसके लिए अधिकारी अभी से करें कार्य
अम्बाला (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि ‘निचले क्षेत्रों में जहां-जहां जलभराव है, वहां पूरी ताकत लगाकर रात्रि तक पानी निकासी की जाए, इसके लिए जितने पंप लगाने है वह लगाए जाएं।’ विज शुक्रवार को अम्बाला छावनी एसडीएम आफिस में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उन्हें दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अम्बाला में 48 वर्ष बाद इतना पानी आया है और आगे अब बारिश से नुक्सान न हो इसके लिए सभी अधिकारी अभी से कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को सबसे पहले पानी निकासी तेजी से करने के निर्देश दिए और साथ ही जिन इलाकों में बिजली एवं पेयजल आपूर्ति बंद है, उसे पुन: बहाल करने के निर्देश दिए। Anil Vij
वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान विज ने बताया कि बैठक में पानी निकासी तेजी से करने को कहा गया है। इंडस्ट्री एरिया, चंद्रपुरी कॉलोनी एवं बीडी फ्लोर मील के पास स्थित कॉलोनियों में पानी की स्थिति को रिव्यू किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे बारिश में नुक्सान न हो इसलिए बैठक की गई है। उन्होंने बताया कि टांगरी बांध में इंडस्ट्री एरिया एवं अन्य जगह जहां कटाव हुआ है, उसे जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को सरकार एवं प्राइवेट संस्थाओं की ओर से भोजन वितरण किया जा रहा है। Anil Vij
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम एवं नप प्रशासक सतेंद्र सिवाच, डीएसपी आशीष चौधरी, भाजपा मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल, अजय पराशर सहित सिंचाई विभाग, नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, पब्लिक हेल्थ, पंचायती राज, कैंटोनमेंट बोर्ड, एचएसआईआईडीसी, बिजली निगम, नेशनल हाईवे अथॉरिटी एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
अनिल विज ने विभिन्न विभागों को दिए निर्देश | Anil Vij
समीक्षा बैठक के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने अलग-अलग विभागों से हालातों पर चर्चा की और उन्हें दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के ईओ जरनैल सिंह व अन्य अधिकारियों से विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी ली और पानी निकासी के लिए पूरी ताकत से पंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जितने भी पंप खरीदने है वह लिए जाए ताकि आगे भी इनका प्रयोग किया जा सके। शिवाला मंडी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, इंडस्ट्री एरिया एवं अन्य क्षेत्रों में पानी निकासी को लेकर चर्चा की। उन्होंने बारिश के बाद इलाकों में फॉगिंग के भी निर्देश दिए।
बिजली आपूर्ति की स्थिति की ली जानकारी | Anil Vij
सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पानी निकासी और बेहतर बनाने, टांगरी बांध पर निगरानी बढ़ाने के के निर्देश दिए। उन्होंने महेशनगर पंप हाउस पर बिजली के पैनल ऊंचे स्थान पर लगाने के निर्देश दिए। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि पंप हाउस पर नया ट्रांसफार्मर भी लगा दिया गया है। बिजली निगम के अधिकारियों से गृह मंत्री अनिल विज ने बिजली आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली और जहां बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि बिजली आपूर्ति लगभग बहाल हो चुकी है।
विज ने भर्ती कार्यालय से जंडली पुल तक नई ड्रेन बनाने के दिाए निर्देश
पंचायती राज के अधिकारियों से गृह मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में लगते गांवों में पानी की स्थिति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि गांवों में जलभराव की कोई समस्या नहीं है और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अब प्रभावित लोगों क लिए भोजन एवं अन्य कार्यों में मदद कर रहे हैं। गृह मंत्री ने कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ विनीत लोटे से सैन्य क्षेत्र में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। सीईओ ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय एवं कुछ अन्य क्षेत्रों को छोड़ सैन्य क्षेत्र में पानी निकासी ठीक रही। मंत्री विज ने भर्ती कार्यालय से जंडली पुल तक नई ड्रेन बनाने के निर्देश बोर्ड सीईओ को दिए।
यह भी पढ़ें:– राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट ‘सस्टेनेबल टूरिज्म’ की थीम पर होगा आयोजित