गृहमंत्री अमित शाह इस दिन करेंगे सरसा में रैली, भाजपा ने स्टार प्रचारकों की रैलियों का शैडयूल किया तय

Sirsa News
Haryana News: गृहमंत्री अमित शाह इस दिन करेंगे सरसा में रैली, भाजपा ने स्टार प्रचारकों की रैलियों का शैडयूल किया तय

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) के आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित स्टार प्रचारकों की रैली से संबंधित शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 67 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के बाद अब चुनावी रैलियों का शेड्यूल भी लगभग तय हो गया है। चंडीगढ़ में देर रात मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली सहित अन्य सीनियर नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित 4 राज्यों के सीएम की रैलियों के कार्यक्रम का खाका तैयार कर लिया है। Sirsa News

स्टार प्रचारकों की सूची मंजूरी के लिए हाईकमान के पास भेज दी गई है

स्टार प्रचारकों की सूची मंजूरी के लिए हाईकमान के पास भेज दी गई है। हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कुल 7 रैलियां कर ज्यादा से ज्यादा विधानसभा सीटों को कवर करेंगे जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी 3 और गृहमंत्री अमित शाह 4 रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र और हिसार के अलावा फरीदाबाद में रैली करने की संभावना हैं। इसी तरह गृहमंत्री अमित शाह सरसा, पंचकूला, करनाल, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में रैली कर सकते हैं। प्रदेश के हर वर्ग को साधने के लिए अलग-अलग केंद्रीय मंत्रियों की भी रैली कराई जाएंगी। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान फतेहाबाद, कैथल, मुलाना और नारायणगढ़ में चुनावी रैली करेंगे।

इसके अलावा इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की रैलियों के भी कार्यक्रम तय किए गए हैं। इसके अलावा पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान कौन नेता उनके साथ रहेगा इसकी सूची भी तैयार हो चुकी है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि सभी जिलों में केंद्रीय मंत्रियों और केंद्रीय नेताओं की रैलियों के कार्यक्रम तय हो चुके हैं। विधानसभा हलकों को कलस्टर में बांटकर रैलियों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। रैलियों इस प्रकार से की जाएगी, जिससे सभी 90 विधानसभा सीटें कवर हो सकें। नामांकन के तुरंत बाद बड़े नेताओं की रैलियां शुरू हो जाएंगी। Sirsa News

Anti Ragging : देविवि में रैगिंग की रोकथाम को महत्वपूर्ण बैठक! वीसी बोले, देविवि में रैगिंग शून्य फी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here