नई दिल्ली (एजेंसी)। अगले साल पाँच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने वीरवार को एक अहम बैठक की। बैठक 11 अशोक रोड पर हुई। बैठक में गृह मंत्री ने चुनाव की तैयारियों को लेकर जहां मंत्रणा की, वहीं पार्टी नेताओं को विस्तार पूर्वक चुनावी रणनीति के बारे में बताया। बैठक भाजपा के संगठन मंत्री बीएल संतोष और संगठन के दूसरे पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार बैठक में पीयूष गोयल और बीजेपी महासचिव अरुण सिंह भी मौजूद रहे। फिलहाल, पंजाब को छोड़कर बाकी चार राज्यों में भाजपा की सरकार है। पंजाब में जहां भाजपा की नजर सत्ता पर है, वहीं चार राज्यों में अपनी वापसी भी चाहती है।
बता दें कि इससे पूर्व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने पर चर्चा की थी। करीब 5 घंटे तक बैठक चली थी। जिसमें जेपी नड्डा, बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री समेत राज्यों के प्रभारी भी मौजूद रहे थे। सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 100 दिनों में 100 कार्यक्रम आयोजित की योजना बनाई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।