- एक लाख में हुआ था सौदा तय
- नशो का मामला दर्ज करने की दी थी धमकी
Ludhiana, Raghbeer Singh: शनिवार को विजीलैंस ने एक भ्रष्ट कर्मचारी को पकड़ा है। थाना बनूड़ में तैनात राज बाबू पलटून कमांडर होमगार्ड को मोहाली से 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया है। राज बाबू ने शिकायतकर्ता को नशे का मामला दर्ज करने की धमकी देकर एक लाख रुपए रिश्वत का सौदा किया था। गिरफ्तार व्यक्ति 10 हजार पहले ही शिकायतकर्ता से ले चुका था। शनिवार को विजीलैंस इंचार्ज इंस्पेक्टर बरजिन्दर भुल्लर ने बताया कि मलेरकोटला निवासी अशीष शर्मा ने उन्हें शिकायत की कि बनूड़ थाने में तैनात पंजाब होमगार्ड का पलटून कमांडर राज बाबू उसे नशो के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर एक लाख रुपए की मांग कर रहा है। नोटबंदी के कारण अशीष शर्मा ने 13000 रूपयों का प्रबंध किया। योजना बनाकर विजीलैंस ब्यूरो ने अशीष शर्मा को राज बाबू के साथ फोन पर संपर्क करने के लिए कहा। अशीष शर्मा ने राज बाबू को फोन कर कहा कि नोटबंदी कारण उसके पास 13 हजार का ही प्रबंध हो सका है।
मोहाली में पकड़ा गया
राज बाबू ने अशीष को मोहाली में 13 हजार रुपए लाने के लिए कहा। मोहाली में विजीलैंस ब्यूरो इंस्पेक्टर बरजिन्दर सिंह भुल्लर ने पुलिस पार्टी सहित सरकारी गवाह दिलबाग सिंह और जसजोत सिंह उपमंडल इंजीनियर गमाडा की उपस्थिती में राज बाबू को अशीष शर्मा से 13 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके खिलाफ लुधियाना में मामला दर्ज कर लिया।