MSG Bhandara Month : ओढां (सच कहूँ/राजू)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में ब्लॉक रोड़ी के गांव बप्पां में स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन धूमधाम से किया गया। बरसात की परवाह किए बगैर नामचर्चा में बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत बेनती भजन के साथ हुई तदुपरांत कविराजों द्वारा गाए गए विभिन्न सुंदर-सुंदर भजनों एवं कव्वालियों पर साध-संगत खूब झूमी। Sirsa News
मानवता भलाई कार्यों को दोगुने जोश के साथ गति देनी है: पवन इन्सां | Sirsa News
इस मौके पर ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने समस्त साध-संगत का नामचर्चा में पहुंचने पर जोरदार नारा लगाकर स्वागत किया। उन्होंने साध-संगत को पूज्य गुरु जी के पावन एमएसजी अवतार माह की बधाई देते हुए कहा कि इस माह में मानवता भलाई कार्यों को दोगुने जोश के साथ गति देनी है। उन्होंने कहा कि पावन अवतार दिवस पर होने वाले पौधारोपण के महाभियान में सभी ने बढ़-चढ़कर योगदान देकर धरा को हरियाली की सौगात देनी है। ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने सोशल मीडिया के माध्यम से मानवता भलाई कार्यों को देशभर में पहुंचाने पर एमएसजी आईटी विंग के सेवादारों की सराहना की।
वहीं 85 मेंबर अमरजीत इन्सां ने भी अपने संबोधन में आईटी विंग के सेवादारों को बधाई देते हुए कहा कि एक तरफ जहां युवा पीढ़ी नशे व बुराइयों में संलिप्त है तो वहीं दूसरी तरफ ये नौजवान सेवादार हैं जोकि इंसानियत की सेवा में जी-जान से लगे हुए हैं। नामचर्चा के समापन अवसर पर साध-संगत ने ऑडियो के माध्यम से पूज्य गुरु जी के पावन वचनों को श्रवण किया। Sirsa News
सरसा के इस छोटे से गांव के छात्र ने भरी बुलंद उड़ान! रच दिया कमाल का अविष्कार!