श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साई शाह मस्ताना जी महाराज के अवतरण माह के उपलक्ष्य में पवित्र भण्डारा सुखाड़िया सर्किल स्थित रामलीला ग्राउंड में रविवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगा। पवित्र भण्डारे को लेकर साध-संगत में काफी उत्साह है। भण्डारे की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। पवित्र भण्डारे में शामिल होने के लिए ब्लॉक के डेरा सेवादारों की ओर से घर-घर जाकर श्रद्धालुओं को निमंत्रण दिया गया है। श्रीगंगानगर ब्लॉक की साध-संगत को बड़ी संख्या में रामलीला ग्राउंड में होने वाले भण्डारे में शामिल होने को लेकर अपील की जा रही है।
जिम्मेवार रणजीत सिंह इन्सां ने बताया कि पवित्र भण्डारे में शामिल होने को लेकर साध-संगत के लिए ब्लॉक की ओर से बसें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि ब्लॉकों में जाकर भण्डारे के संबंध में जिम्मेवारों की बैठकें ली जा रही हैं। कमेटी सदस्यों की ओर से भण्डारे में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने के लिए जिम्मेवारों को डयूटियां सौंपी गई हैं।
सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग सहित साध-संगत पवित्र भण्डारे को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। शनिवार को रामलीला ग्राउंड में टैंट लगाने सहित अन्य व्यवस्थाओं को बनाने में डेरा सेवादार जुटे रहे। रणजीत सिंह इन्सां ने बताया कि पवित्र भण्डारा कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए मनाया जाएगा।
130 परिवारों को मिलेगा राशन व 130 जरूरतमंदों को गर्म कंबल
बेपरवाह साई शाह मस्ताना जी महाराज के अवतार महा के उपलक्ष में साध संगत द्वारा नाम चर्चा के दौरान जरूरतमंदों की सहायता के कार्यों के तहत 130 परिवारों को 1 माह का राशन वितरित किया जाएगा व 130 जरूरतमंदों को गर्म कंबल वितरित किए जाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।