मई माह का पावन भंडारा सलाबतपुरा में 14 मई को

Saint Dr MSG Insan
Saint Dr MSG Insan

सच कहूँ/सुरेन्द्र पाल
भाई रूपा/सलाबतपुरा। डेरा सच्चा सौदा की पंजाब की साध-संगत 14 मई, दिन रविवार को शाह सतनाम जी रूहानी धाम डेरा राजगढ़, सलाबतुपरा में नामचर्चा कर मई महीने का पावन भंडारा मना रही है। पावन भंडारा मनाने के लिए साध-संगत में भारी उत्साह पाया जा रहा है। जिम्मेवार सेवादारों ने बताया कि भंडारा मनाने संबंधी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। विभिन्न समितियों के सेवादारों ने अपनी-अपनी ड्यूटियां संभाल ली हैं।

गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी समिति व छायावान समिति के सेवादारों ने बड़े स्तर पर प्रबंध करने शुरू कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के 75वें रूहानी स्थापना दिवस व जाम-ए-इन्सां गुरु के पावन अवसर पर 29 अप्रैल को पूज्य गुुुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 15वीं चिट्ठी में मई महीने को लेकर पावन वचन फरमाए थे। चिट्ठी द्वारा पूज्य गुरु जी ने फरमाया था कि सन् 1948 में पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने डेरा सच्चा सौदा का निर्माण कर पहला सत्संग मई महीने में फरमाया था। इसलिए मई महीने में भी साध-संगत पावन भंडारा मनाया करेगी।