डेरा सच्चा सौदा में उमड़ा असीम आस्था का सैलाब, देशभक्ति के रंग में रंगा पावन भंडारा
-
कई-कई किलोमीटर तक लगी वाहनों की लंबी कतारें
-
गौमाताओं की सेवा से हुआ आगाज, गौशालाओं में भेजा सैकड़ों क्विंटल हरा चारा और फीड
-
155 जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन
-
अनाथ मातृ-पितृ सेवा मुहिम के तहत 15 जरूरतमंद बुजुर्गों को दी पौष्टिक आहार किटें
-
15 गरीब बच्चों के उपचार का उठाया बीड़ा, सौंपी पौष्टिक आहार किटें
-
धरा को दी 37 लाख से अधिक पौधों की सौगात देकर किया पर्यावरण संरक्षण
सिरसा। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का 55वां पावन अवतार दिवस सोमवार को डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों साध-संगत ने धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर जहां शाह सतनाम जी धाम में पावन भंडारा लहराते राष्ट्र ध्वज तिरंगों से देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। वहीं साध-संगत ने अपने घरों में ऑनलाइन भी लाइव श्रवण किया। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई कार्यों को गति दी गई। इस पावन दिवस की शुरूआत मानवता भलाई के 140वें कार्य ‘संस्कृति कोर’ के साथ हुई। इसके तहत पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शहर की सभी गौशालाओं में हजारों गऊओं के लिए हरा चारा और फीड के कट्टे भेजे गए, ताकि गायों को भरपूर पोषण मिले और वे स्वस्थ रहें।
इस पावन भंडारे की नामचर्चा के दौरान गुरूभक्ति और देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। एक ओर जहां लाखों लोगों को तिरंगे झंडे बांटे गए। वहीं 155 परिवारों को राशन, अनाथ मातृ-पितृ सेवा मुहिम के तहत 15 जरूरतमंद बुजुर्गों को राशन व खाद्य सामग्री, केयर फॉर इनोसेंट मुहिम के तहत 15 गरीब बच्चों का उपचार करवाया और पौष्टिक आहार (फल-फ्रुट किटें) दी गई। इसके अलावा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में आयोजित जन कल्याण परमार्थी चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हजारों लोगों की नि:शुल्क जांच और फ्री में दवाई दी गई। इससे पूर्व पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में 14 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने देश और दुनिया में 37 लाख 30 हजार 462 पौधे रोपित कर धरा को हरियाली की सौगात देकर पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
वहीं पूज्य गुरू जी द्वारा 11 चिट्ठी में किए गए आह्वान पर अमल करते हुए साध-संगत ने अपने घरों, गाड़ियों और प्रतिष्ठानों पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा स्थापित करके उसे सेल्यूट कर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और देशभक्त वीर जवानों का अभिनंदन किया। बता दें कि पूज्य गुरु जी ने 15 अगस्त 1967 को श्रीगुरुसर मोडिया, श्री गंगानगर (राजस्थान) में पावन अवतार धारण किया था।
पावन अवतार दिवस को लेकर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत में अनुपम श्रद्धा, अद्वितीय विश्वास और अद्भुत जोश व ज़ज्बा देखने को मिला। रविवार रात्रि से ही शाह सतनाम जी धाम व शाह मस्ताना जी धाम में साध-संगत का आना शुरू हो गया, जो कि अनवरत जारी रहा। 15 अगस्त सुबह 11 बजे जब पावन भंडारे की नामचर्चा की शुरूआत से पहले ही पूरा पंडाल साध-संगत से खचाखच भर चुका था। इसके साथ ही आश्रम की ओर आने वाले सभी मार्गों पर जहां तक नजर पहुंच रही थी, साध-संगत का हुजूम नजर आया।
मार्गों पर कई-कई किलोमीटर तक साध-संगत के वाहनों की लंबी-लंबी कतारें नजर आई। इस शुभ अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु अपनी पारंपरिक वेशभूषाओं और वाद्ययों पर नाचते थिरकते हुए नामचर्चा पंडाल में पहुंचे और एक-दूसरे को बधाइयां देकर खुशी जताई।
पावन भंडारे की नामचर्चा का आगाज पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के पवित्र नारे के रूप में बधाई के साथ हुआ। इसके पश्चात कविराजों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया। तत्पश्चात पूज्य गुरू जी के पावन अनमोल वचन चलाए गए, जिन्हें साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने फरमाया कि सत्संग, सेवा, सुमिरन तीन ऐसी बातें हैं, जो बेहद जरूरी हैं आत्मा के लिए।
इन्सान का मन जब अहंकारी हो जाता है, गुरूर, घमंड करने लग जाता है तो इन्सान दुनियादारी में, राम नाम में पिछड़ जाता है। सत्संग में आकर पता चलता है कि कौन से कार्य करने चाहिए और कौन से कार्य नहीं करने चाहिए। इस दौरान पूज्य गुरु जी द्वारा मानवता पर किए गए उपकारों को दर्शाती एक डॉक्यूमेंट्री भी चलाई गई तथा पूज्य गुरू जी की 11वीं चिट्ठी साध-संगत को सुनाई गई। नामचर्चा की समाप्ति पर साध-संगत को कुछ ही मिनटों में लंगर, भोजन और प्रशाद खिलाया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।