जयपुर। अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर अतुल गुप्ता एवं महिला इकाई प्रमुख मोनिका गुप्ता ने राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) से आज दिनांक 24 मार्च 2024 को, दोपहर 12:00 बजे भेंट कर गौ माता के गोबर से बनी हुई गौकाष्ट भेंट की तथा निवेदन किया कि राजभवन में राज्यपाल द्वारा गौ माता के गोबर से बनी हुई लकड़ी से होलिका दहन की जाएर। उन्होंने बताया कि संपूर्ण जयपुर शहर में लगभग 500 से अधिक स्थान पर गौ माता के गोबर की लकड़ी से होलिका दहन किया जा रहा है और राजस्थान से भारत के अनेकों क्षेत्र में गौमय होली मनाई जा रही हैे जिसमें पिंजरापोल गौशाला स्वयं सहायता समूह अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं राज्य की अनेकों गौशालाएं इस कार्य से जुड़कर पर्यावरण को बचाने पेड़ों की कटाई रोकने तथा कार्बन डाई गैस से होने वाले अनेकों रोगों से बचाव किया जा रहा हैर। Jaipur News
राज्यपाल कलराज मिश्र ने डॉक्टर अतुल गुप्ता का प्रस्ताव स्वीकार कियो और आज होलिका दहन राजभवन में सांय गौकाष्ट से की जाएगी एवं स्वयं राज्यपाल महोदय इस वैदिक गौमय होली हेतु समर्पण भाव से गौ माता के गोबर की लकड़ी गौकाष्ट महाअभियान में जुड़ेंगेर। Jaipur News
Rajasthan Weather Alerts: होली पर मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट!