School Holidays: सर्दी का कहर… इस राज्य में छुट्टियां बढ़ीं, अब इस तारीख के बाद खुलेंगे स्कूल

School Holidays
School Holidays: सर्दी का कहर... इस राज्य में छुट्टियां बढ़ीं, अब इस तारीख के बाद खुलेंगे स्कूल

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। School Holidays: इस समय सर्दी का कहर जारी है। मौसम विभाग भी अलर्ट जारी किया है। पूरी उत्तर भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जाताई है। वहीं यूटी शिक्षा विभाग की ओर से देर शाम जारी आदेश के मुताबिक पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों को स्कूल नहीं जाना होगा, जबकि नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 तक स्कूल खुले रहेंगे। School Holidays

इससे पहले 6 जनवरी को स्कूल खुलने थे लेकिन बढ़ती सर्दी को देखते हुए विभाग ने छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया। विभाग ने कहा कि अगर स्कूल चाहें तो 8वीं तक के बच्चों की आॅनलाइन कक्षाएं लगा सकते हैं।

पंजाब (Punjab Schools Closed): पंजाब के सभी स्कूल 1 जनवरी से खुलने वाले थे। लेकिन कोल्ड वेव अलर्ट को देखते हुए छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब पंजाब के स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे।

यूपी का मौसम देखते हुए यहां के स्कूलों में 15 दिनों की छुट्टियां घोषित की गई हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार, स्कूल 15 जनवरी से खुलेंगे।

श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण उड़ानें स्थगित | School Holidays

घने कोहरे और खराब दृश्यता के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रविवार को स्थगित कर दी गयीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक जावेद अंजुम ने यूनीवार्ता को बताया, ह्लखराब मौसम के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें दिन भर के लिए रद्द कर दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता होने से रविवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ।

श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुबह-सुबह दृश्यता 50 मीटर थी, जिससे हवाई यातायात प्रभावित हुआ और अधिकारियों को उड़ान संचालन में देरी करनी पड़ी। हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण सुबह में 10 उड़ानें रद्द कर दी गयीं। बाद में भी दृश्यता में कोई सुधार नहीं होने से हवाई अड्डे के अधिकारियों ने दिन भर के लिए सभी आने-जाने वाली उड़ानों को स्थगित कर दिया। इस बीच, मौसम विभाग श्रीनगर ने अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात का अनुमान लगाया है। School Holidays

यह भी पढ़ें:– Jobs News: सरकारी नौकरियों में शहरी युवाओं पर भारी पड़े ग्रामीण युवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here