चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश में हो रही भारी बारिश (Rain) के मद्देनजर पंजाब के समाजिक सुरक्षा और स्त्री एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा प्राथमिक स्कूलों की तर्ज पर राज्य के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में 13 जुलाई तक अवकाश की घोषणा की है। सामाजिक सुरक्षा और स्त्री एवं बाल कल्याण विभाग के निदेशक ने सोमवार को यहां जारी एक आदेश में कहा कि राज्य के आंगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले छह साल तक के बच्चों को भारी बारिश से बचाव के लिए शिक्षा विभाग क तर्ज पर 13 जुलाई तक अवकाश की घोषणा की गई है। आदेश में कहा गया है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार सभी लाभार्थियों को ‘टेक होम राशन’ और अन्य सेवाएं उपलव्ध करवाएं। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– ब्यास नदी में रेस्क्यू की दिल दहलाने वाली आई तस्वीरें