School Holiday: राज्य के कई जिलों में स्कूल व कॉलेजों की छुट्टी का ऐलान!

School Holiday

School Holiday: मैसूर, (एजेंसी)। कर्नाटक राज्य के मैसूर जिले में गत दिवस यानी रविवार से लगातार बारिश हो रही है, इसी कारण सोमवार को जिले की आंगनबाड़ियों, स्कूलों एवं कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान किया गया है।

मैसूर में 24 घंटे से लगातार बारिश जारी | School Holiday

जिला आयुक्त जी लक्ष्मीकांत रेड्डी ने मौसम विभाग के हवाले से बताया कि विभाग ने एहतियाती कदम उठाते हुए सोमवार को आंगनबाड़ी, स्कूलों और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में छुट्टी रखने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि मैसूर में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है, जोकि रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिसको मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं और जिले की आंगनवाड़ियों, स्कूलों एवं कॉलेजों को बंद रखने की घोषणा कर दी है। जिले में लगातार हो रही बारिश से लोगों को काफी परेशानियाँ झेलनी पड़ रही हैं। साथ ही रोड पर ट्रैफिक भी थम गया है। Mysore School Holiday

भारी बारिश के बाद सोमवार को कर्नाटक के मांड्या, कोलार, चामराजनगर और चिक्काबल्लापुर में सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान किया गया है, क्योंकि मांड्या जिले में लगातार बारिश हो रही है। दो दिसंबर को मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसके मद्देनजर बच्चों, छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्कूलों और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों को बंद रखने की घोषणा कर दी गई है। मांड्या के डीसी डॉ. कुमार के अनुसार आगामी शनिवार को पूरे दिन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। School Holiday

Farmers Delhi Protests: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर प्रशासन अलर्ट! बॉर्डर पर चेकिंग, लगा लंबा जाम!…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here