School Holiday: बंद रहेंगे स्कूल-बैंक और सरकारी कार्यालय!
नई दिल्ली (एजेंसी)। अक्तूबर का महीना त्यौहारों एवं छुट्टियों का महीना है, इसलिए इस महीने को बेहद खास माना जाता है। इस महीने में लोगों को कई दिनों की छुट्टियाँ मिलने जा रही हंै। इस सप्ताह में ही 3 दिनों तक छुट्टियाँ रहेंगी। इस त्यौहारों के सीजन में पूरा देश 3 दिनों की लंबी छुट्टियों बिताने वाला है, जोकि स्कूली बच्चों से लेकर नौकरीपेशा लोगों तक को राहत मिलने वाली है। School Holiday
इन त्यौहारों के कारण ही 11, 12, और 13 अक्तूबर को लगातार तीन दिन तक बैंक, स्कूल-कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। ये छुट्यिां क्यों हो रही हैं, इनके पीछे का कारण क्या है, ये नीचे बताया गया है।
त्यौहारों से भरा है अक्तूबर | School Holiday
11 से 13 अक्तूबर: 3 दिनों की छुट्टियां
अक्तूबर में और भी छुट्टियों की भरमार
छुट्टियों के साथ त्यौहारों की तैयारी
अक्तूबर का महीना विशेष तौर पर भारतीय संस्कृति के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इसी दौरान बड़े त्यौहारों का आगमन होता है। इस महीने की शुरूआत मां दुर्गा की पूजा और नवरात्रि के साथ होती है। इसके बाद दशहरा, दिवाली, छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार भी मनाए जाते हैं। यही वजह है कि इस महीने लोगों को एक के बाद एक छुट्टियां मिलती हैं। चाहे बच्चे हों या आॅफिस के कर्मचारी, हर कोई इस महीने का इंतजार करता है।
इस बार अक्तूबर में 11, 12 और 13 तारीख को लगातार तीन दिन की छुट्टी रहेगी। 11 अक्तूबर को दुर्गाष्टमी का अवकाश रहेगा, जो नवरात्रि के आठवें दिन मनाया जाता है। इसके अगले ही दिन, 12 अक्तूबर को विजयदशमी (दशहरा), जिसके चलते स्कूल-कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। 13 अक्तूबर को रविवार है, जिसको मिलाकर कुल 3 छुट्यिां हो जाती हैं। इन तीन दिन की छुट्टियोंं में परिवार के साथ कहीं बाहर जा सकते है, यह समय बिताने का अच्छा मौका हो सकता है। अगर आप कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो जा सकते हैं। School Holiday
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में बच्चों का शरदकालीन अवकाश 8 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक जारी किया गया है। इस दौरान स्कूल बंद रहेंगे। School Holiday