हादसे में महिला व दो बच्चों की मौत के बाद गांव में नहीं मनी होली

मथुरा में दो दिन पूर्व हुआ था सड़क हादसा

जसराना/फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। मंगलवार की देर सायं मथुरा के फरह के पास हुए सड़क हादसे मेें महिला और उसके दो बच्चों की मौत के बाद बुधवार की देर सायं शव थाना जसराना के गांव नगला कलू पहुंचे। हादसे की जानकारी पर गांव में मातम छाया रहा। बुधवार को गांव में होली नहीं खेली गई। बृहस्पतिवार को भी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा।

यह भी पढ़ें:– अबोहर में दिन-दिहाड़े महिला के कानों से बालियां झपटी

थाना जसराना के गांव नगला कलू निवासी महेंद्र सिंह फरीदाबाद में नौकरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। होली के मौके पर घर आने के लिए वह अपनी पत्नी नीलम, पुत्र कांहा एवं पुत्री संध्या को बाइक पर बैठाकर मंगलवार की सायं निकला। इसी दौरान मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अनियंत्रित हुई बाइक से महिला और दोनों बच्चे गिर गए । हादसे के बाद कोई कुछ कर पाता इससे पहले ही पीछे से आ रहे वाहन तीनों को रोंदते चले गए । हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम के बाद बुधवार की देर सायं शव गाव पहुंचे तो चीत्कार मच उठी। दो बच्चों एवं महिला का शव देख हर किसी का मन विचलित हो उठा। ग्रामीणों ने पीडित परिवार के दुख में शामिल होते हुए होली का त्यौ‌हार नहीं मनाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।