गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। वसुंधरा स्थित चौधरी चरण सिंह वाटिका में रविवार को यामी शिक्षा समिति की अध्यक्षा एवं राष्ट्रीय लोकदल महिला विंग (प्रकोष्ठ) की प्रदेश उपाध्यक्ष दीपमाला चौधरी ने भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के निजी सलाहकार वीरपाल मलिक ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है, इसे मिलजुलकर मनाना चाहिए और यह होली का त्यौहार सभी गिले शिकवे मिटाकर एक होने का संदेश देता है। और हमें एक रहने का संदेश देता है। प्रकृति के रंगों से होली खेलकर वातावरण को संरक्षित रखे और स्वस्थ रहे।

रालोद की गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी ने सर्व समाज को संदेश देते हुए कहा कि अपनी संस्कृति को कभी न भूले और जमीन से जुड़े रहे। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश अध्यक्ष वंदना सोनी ने कहा कि अपने बच्चों को प्रकृति से जोड़कर रखें । भाकियू के अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष कमांडो ओपी सिंह ने कहा कि बच्चों को बुर्जुगों के संपर्क में रखे, जो उन्हें पुराने इतिहास और संस्कृति से जोड़ने का कार्य करते है। बच्चे बुजुर्गों के सानिध्य में रहकर बुराई रूपी विकार से दूर रहते है। कभी भी अपनी संस्कृति को न भूले ,भारत की संस्कृति हमारा अभिमान है। होली मिलन के मौके पर भाकियू अलीगढ़ महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता मालिक, गुरप्रीत कौर आशू वालिया,अंशु धवन,शिखा भटनागर,रामकुमार चौधरी,अलका कुमुद उपस्थित रहीं।