श्रीगंगानगर। Har Ghar Tiranga: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर के निदेर्शानुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम 2023 के अनुसरण में जिले में 13 से 15 अगस्त 2023 के मध्य यथासंभव सभी आवासों, कार्यालयों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों इत्यादि पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाये। Har Ghar Tiranga
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद ने बताया कि जिले की समस्त पंचायती राज संस्थाओं, स्थानीय निकाय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विभागीय कार्यालयों, प्रत्येक निजी संस्थानों, व्यापारिक संघों, सामाजिक संगठनों, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एण्ड गाईड तथा एनवाईके एवं स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों का सहयोग लेकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाना है। विद्यालयों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागृत कर इस कार्यक्रम की जानकारी परिवारों तक पहुंचाई जायेगी। Azadi Ka Amrit Mahotsav
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं, समारोह एवं मेले, मेराथन, संगोष्ठी आदि विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से तिरंगा फहराने, क्रय करने तथा गरिमापूर्ण तीन दिवस 13 से 15 अगस्त के लिये ध्वज फहराये रखने के संदेश की जानकारी जन-जन को दी जायेगी। भारत सरकार के गृह सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार ध्वज संहिता की मुख्य विशेषताओं तथा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जानकारी दी जायेगी।
झण्डा हाथ से कता हुआ, मशीन से बना हुआ, सूती, पॉलिस्टर, उनी, सिल्क आदि का हो सकता है। झण्डे का आकार आयताकार, लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3:2, तीन रंगों में सबसे उपर केसरिया, बीच में सफेद व सबसे नीचे हरा, सफेद पट्टी में 24 तिल्लियों वाले अशोक चक्र की शर्त का पालना सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। Rajasthan News
यह भी पढ़ें:– Free Smartphone Scheme : इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना, स्मार्ट फोन पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे