नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी ने लोगों के जीवन को कई तरीके से प्रभावित किया है और खेल से जुड़े लोग भी इससे बच नहीं पाये हैं जिसे देखते हुये हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड ने वर्तमान समय में बेरोजगार सीनियर एवं जूनियर 61 खिलाड़ियों को तत्काल 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। हॉकी इंडिया की इस घोषणा के तहत जिन 61 खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता मिलेगी उनमें 30 जूनियर और चार सीनियर महिला खिलाड़ी, 26 जूनियर और एक सीनियर पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें से प्रत्येक खिलाड़ी को 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वर्तमान समय में महामारी के बीच देश में खेल गतिविधियां धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रही हैं। खिलाड़ियों को यह आर्थिक राहत पहुंचाने का उद्देश्य उन्हें खेल गतिविधियों में फिर से शामिल होने के लिए सक्षम बनाना है। हॉकी इंडिया के कार्यवाहक अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोमबम ने कहा, ‘कोविड-19 महामारी ने उन खिलाड़ियों को बहुत बुरी तरह से प्रभावित किया है जिनके पास रोजगार नहीं है। ऐसे खिलाड़ियों के लिए खेल गतिविधियों से जुड़े रहने में कठिनाई हो रही है क्योंकि उनके परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा हे। हॉकी इंडिया ऐसे खिलाड़ियों को तत्कालिक सहायता पहुंचाना चाहता था और अब ऐसे प्रत्येक खिलाड़ी को 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। आर्थिक सहायता मिलने से ये खिलाड़ी आर्थिक रूप से पूरी तरह अपने परिवार पर निर्भर नहीं रहेंगे और निकट भविष्य में खेल गतिविधियों से फिर से जुड़ने के बारे में सोच सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।