Weather Update Today: मुंबई (एजेंसी)। मुंबई के कुछ हिस्सों में भारी धूल भरी आंधी और भारी बारिश के चलते स्वतंत्र मौसम पूवार्नुमानकर्ता मुंबई नाउकास्ट ने मंगलवार को आंधी तूफान की चेतावनी जारी की है। पूवार्नुमान में कहा गया है कि मध्य मुंबई, ठाणे, भिवंडी, कल्याण और बदलापुर जैसे क्षेत्रों में भारी तूफान आने जैसी परिस्थितियाँ बनी हुई हैं।
मुंबई नाउकास्ट की एक पोस्ट में कहा गया, ‘‘तूफान की चेतावनी! एमएमआर के पूर्व में तूफान आना शुरू हो गया है। मध्य मुंबई-ठाणे-भिवंडी-कल्याण-बदलापुर में तूफान के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। केडीएमसी के पूर्वी आसमान में जल्द ही बादल उमड़ेंगे। पश्चिमी मुंबई पर शीघ्र ही अपडेट किया जाएगा।” Weather Update Today
मुंबई के घाटकोपर इलाके में तेज आंधी चलने से एक बड़ा हादसा घट गया। सोमवार को एक पेट्रोल पंप पर एक बड़ा होर्डिंग गिरने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 65 अन्य घायल हो गए। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, अभी भी 20 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है।
अब तक 67 लोगों को बचाया गया | Weather Update Today
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम के अनुसार अब तक 67 लोगों को बचाया गया है और फंसे हुए लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं। मौसम में अचानक परिवर्तन होने से मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में धूल भरी आंधी और बिजली गिरने के साथ साथ थोड़ी ही देर में भारी बारिश होनी शुरू हो गई। इस भारी बारिश से भीषण गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन शहर भर में पेड़ों के गिरने, जलभराव होने और यातायात जाम जैसी दिक्कते सामने खड़ी हो गई।
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ‘‘मैं वहां था जब किसी बिल्डर का एक बड़ा होर्डिंग गिर गया, जिसके नीचे वहां मौजूद सभी कारें, बाइक और लोग फंस गए। हमने लोगों को किसी तरह बाहर निकलने की कोशिश की।’’ उन्होंने कहा कि इस दौरान कई महिलाएं और बच्चों सहित सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगा। इस होर्डिंग गिरने से 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है। बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी ने कहा, ‘‘हमें घाटकोपर में गिरे होर्डिंग के नीचे 20-30 और लोगों के फंसे होने की आशंका है। घटना में कुल 8 लोगों की मौत हो गई। बचाव कार्य चल रहा है’’। Weather Update Today
Manish Sisodia’s Case: मनीष सिसौदिया की जमानत याचिका पर आया बड़ा अपडेट!