कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं : राजनाथ

New Delhi
नयी चुनौतियों से निपटने के लिए संचालन तैयारियों को पुख्ता करने की जरूरत: राजनाथ

मंत्री राजनाथ सिंह ने  लगाए कांग्रेस पर आरोप | HM Rajnath Singh

अलवर (एजेंसी)। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह(HMRajnath Singh) ने आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं हैं।राजनाथ अलवर जिले के बानसूर में भाजपा प्रत्याशी महेंद्र यादव की चुनावी सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस अभी तक सीएम का चेहरा नहीं बता पाई है और इनके पास कोई मुद्दा नहीं है।

उन्होंने कहा कि राज्य की वसुंधरा एवं केंद्र की मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभ पहुंचा हैं। बीकानेर से कांग्रेस प्रत्याशी बीडी कल्ला के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए उन्होंने कहा कि भारत माता की जय बोलने में इनको शर्म आती है और सोनिया गांधी की ये लोग जय बोलते हैं।

जातिनीति की राजनीति करने वाली कांग्रेस 60 साल मे कोई विकास नहीं करा सकी। केंद्र में मोदी सरकार की कई योजनाओं से देश की जनता को फायदा पहुंचा और विदेशों में आज भारत देश को सबसे पहले जाना जाता है जो केंद्र मे भाजपा सरकार की वजह से हुआ है।

उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। भाजपा कार्यकर्ता द्वारा इस अवसर पर उन्हें पहनाये गये चांदी के मुकुट को लेकर सिंह ने कहा कि कस्बे में किसी गरीब लड़की की शादी के समय इस मुकुट को तुड़वाकर उसके लिए पायल बनवा देना।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।