हिसार की पहलवान पूजा ढांडा इन्सां ने झटका स्वर्ण पदक

Wrestler Pooja Dhanda

फाइनल में रोहतक की पहलवान को दी पटखनी, राष्ट्रीय चैम्पियनशिप हेतु चयनित

हिसार(सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना)। बहादुरगढ़ में हाल ही में आयोजित हरियाणा सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप में हिसार की सुंदर नगर निवासी एवं विश्वविजेता अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान पूजा ढांडा इन्सां ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का बेजोड़ प्रदर्शन किया। पूजा ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में सोनीपत की महिला पहलवान को पटखनी देते हुए फाइनल में प्रवेश किया। वहीं फाइनल मुकाबले में रोहतक की पहलवान को 6-2 से हराते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इसी के आधार पर अब पूजा का चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया गया है। पूजा 21 दिसंबर से विशाखापट्नम में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेगी। जिला कुश्ती संघ के महासचिव संजय उमरा ने इस बेजोड़ प्रदर्शन के लिए बधाई दी और विश्वास जताया कि वे नेशनल चैंपियनशिप में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हिसार व परिवार का नाम रोशन करेंगी।

वर्तमान में खेल विभाग हिसार में बतौर कुश्ती प्रशिक्षक के तौर पर कार्यरत पूजा ढांडा इससे पहले भी कई बार नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर कई पदक जीतते हुए देश का नाम रोशन कर चुकी है। उनकी खेल उपलब्धि को देखते हुए भारत सरकार की ओर से भी उन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। मूल रूप से हिसार जिले के गांव बुडाना निवासी पूजा ढांडा इन्सां के पिता अजमेर ढांडा पशुपालन विभाग में जीएलएफ से सेवानिवृत्त है। वहीं मां कमलेश ढांडा हाउस वाइफ है और बड़ा भाई सुमित ढांडा सब फायर आॅफिसर है।

पूजा ढांडा इन्सां की अब तक की महत्वपूर्ण खेल उपलब्धियां

  • 2010 में सिंगापुर में आयोजित यूथ ओलंपिक में सिल्वर मेडल।
  • 2011 में थाईलैंड में आयोजित कैडट एशिया रेस्लिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल।
  • 2011 में हंगरी में आयोजित वर्ल्ड कैडट रेस्लिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल।
  • 2012 में ताश्कंद में आयोजित जूनियर एशिया रेस्लिंग चैंपियनशिप में सिल्वर
  • 2013 में साउथ अफ्रीका में आयोजित कॉमनवेल्थ रेस्लिंग चैंपियनशिप में गोल्ड
  • 2014 में सीनियर एशिया रेस्लिंग चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल।
  • 2017 में तुर्कमेनिस्तान में आयोजित एशियन इंडोर एंड मैटेरियलार्टस गेम्स में कांस्य पदक।
  • 2017 में साउथ अफ्रीका में आयोजित कॉमनवेल्थ रेस्लिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल।
  • 2018 में गोल्ड कॉस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत मेडल।
  • 2018 में हैंगरी में आयोजित सीनियर वर्ल्ड रेस्लिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक।
  • 2019 में राष्ट्रपति से अर्जुन अवार्ड से सम्मानित।
  • विभिन्न मुकाबलों में चार बार भारत केसरी दंगल विनर।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।