सुविधा। अगस्त से शुरु होंगी सिर्फ दिल्ली-चंडीगढ़ के लिए उड़ानें |Hisar wait international airport
सच कहूँ/संदीप सिंहमार
हिसार। हिसार एयरपोर्ट से अगस्त माह में दिल्ली व चंडीगढ़ के लिए उड़ान योजना के तहत (Hisar wait international airport) हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी जबकि दो साल के भीतर दूसरे चरण में यहां से बड़े हवाई जहाज उड़ान भरेंगे तथा तीसरे चरण में इंटरनेशनल उड़ानें शुरू की जाएंगी। यहां खास बात यह है कि इंटरनेशनल उड़ानें शुरू करवाए जाने का जिक्र जरूर हुआ,लेकिन इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। इससे साफ तौर पर जाहिर हो गया है कि फिलहाल हिसार को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात नहीं मिलेगी। सोमवार को सिविल एविएशन एडवाइजर आईएएस अशोक सांगवान ने एयरपोर्ट कार्यालय में उच्चाधिकारियों के साथ मंथन किया। उन्होंने उपायुक्त अशोक कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी से यहां होने वाले विभिन्न कार्यों व सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में चर्चा की।
हिसार एयरपोर्ट पर एयरबस व एयरक्राफ्ट की पार्किंग के लिए बनेंगे तीन हैंगर |
Hisar wait international airport
हिसार एयरपोर्ट पर एयरबस व एयरक्राफ्ट की पार्किंग के लिए तीन हैंगर बनवाए जाएंगे। यहां हवाई जहाज की रिपेयर, ओवरहालिंग व पार्किंग की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि स्टेज-2 के तहत 2 साल के भीतर 9000 फीट की ऊंचाई वाली उड़ानें यहां से शुरू करवा दी जाएंगी, जिसके तहत यहां बड़े हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। तीसरे चरण में यहां से इंटरनेशनल उड़ानें शुरू करवाई जाएंगी,लेकिन इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। उन्न्होंने बताया कि फिलहाल यहां टर्मिनल बन रहा है तथा यात्रियों के लिए लॉन्ज की व्यवस्था की गई है।
एयरपोर्ट के पांच किलोमीटर के दायरे में कूड़ा-कर्कट डालने पर पाबंदी |
Hisar wait international airport
एयरपोर्ट के पांच किलोमीटर के दायरे में कूड़ा-कर्कट डालने पर पाबंदी लगवाई जाएगी ताकि एयरपोर्ट के समीप पक्षियों की गतिविधियों पर नियंत्रण लगाया जा सके। इसके अलावा बैठक में बाउंड्री वाल, कंट्रोल टावर, फायर स्टेशन का निर्माण, पानी की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए वे एयरपोर्ट के लिए किए जाने वाले प्रबंधों व कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं ताकि एयरपोर्ट को निर्धारित समयावधि में शुरू करवाया जा सके। इस दौरान राजेश प्रताप, एक्सईएन बीएस खोखर, भीमसेन, केके गिल, डीटीपी जेपी खोसा,एयरपोर्ट इंचार्ज इसराइल हुसैन, प्रशासक रोबिन सिंह, नायब तहसीलदार हरकेश गुप्ता, डीएसपी जितेंद्र सिंह, एसडीओ दिनेश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।