Indian Railways: इस रूट के यात्री ध्यान दें! ये स्पेशल ट्रेन 4 जनवरी को रहेगी रद्द

Indian Railways
Indian Railways: इस रूट के यात्री ध्यान दें! ये स्पेशल ट्रेन 4 जनवरी को रहेगी रद्द

Hisar-Tirupati Special Canceled: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। दक्षिण मध्य रेलवे पर नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य के कारण गाडी संख्या 04717, हिसार-तिरूपति साप्ताहिक स्पेशल 04 जनवरी एवं गाडी संख्या 04718 तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल 6 जनवरी को रद्द रहेगी। Indian Railways

वहीं, इस ट्रेन के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में भी परिवर्तन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04717, हिसार-तिरूपति स्पेशल 11 जनवरी से आगामी आदेशों तक हिसार से प्रत्येक शनिवार को 14.10 बजे रवाना होकर सोमवार को 09.15 बजे तिरूपति पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04718, तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल 13 जनवरी से तिरूपति से प्रत्येक सोमवार को 23.45 बजे रवाना होकर बुधवार को 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी। इस रेलगाड़ी में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे। Indian Railways

Shalimar Express Cancelled: शालीमार एक्सप्रेस आज से 6 ट्रिप रद्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here