Hisar-Pune Weekly Special Train: हिसार-पुणे ट्रेन पाकर दैनिक रेल यात्री संघ ने जताई ख़ुशी

Indian Railways

चिड़ावा (सच कहूं न्यूज)। चिड़ावा रेलवे स्टेशन पर हिसार-पुणे साप्ताहिक विशेष ट्रेन (Hisar-Pune Weekly Special Train) आने पर ट्रेन और लोको पायलट अशोक शर्मा और दीपक कुमावत का माला पह्नाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। दैनिक रेल यात्री संघ चिड़ावा अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा ने बताया कि इस मौके पर स्टेशन मास्टर और स्टेशन कर्मचारियों को भी मिठाई खिलाई। Indian Railways

स्टेशन पर पहले दिन ही ट्रेन में बहुत यात्री भार था। सभी यात्रियों में खुशी की लहर थी। इस ट्रेन को नियमित करने की मांग को लेकर रेल मंत्री एवं जनप्रतिनिधि को पत्र भेजेंगे। अभी ये ट्रेन तीन ट्रिप ही चलेगी। इस दौरान सत्यनारायण कुमावत, रामजीलाल कुमावत, नरेश चौधरी, आर्यन कुमावत, राजेंद्र कुमार, हरिसिंह, राधे आदि मौजूद रहे। Indian Railways

Gold-Silver Price Today: त्यौहार हुए खत्म! सोना-चांदी की कीमतें भी हुई अपडेट