Hisar News: हिसार I. सच कहूँ/ सरदाना। हिसार शहर में रंगदारी मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं अब एक शराब ठेकेदार से जेल के अंदर से फोन करके 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है और ना देने पर ठेका न चलने देने की धमकी दी गई है। एक सप्ताह में रंगदारी मांगने का यह चौथा मामला है। पीड़ित का आरोप है कि उसने सदर थाने में 24 जून को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ठेकेदार ने सांसद जयप्रकाश से मुलाकात कर पीड़ा बताई।
ठेकेदार ओमप्रकाश ढिल्लो ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सैनिक छावनी के पास उसका शराब ठेका है। वहां सेल्समैन सुधीर काम करता है। 23 जून की रात उसे किसी ने फोन किया कि अपने मालिक को बोल देना 10 लाख रुपये दे दे नहीं तो ठेका नहीं चलने दूंगा। अगले दिन भी तीन-चार बार फिर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह जेल से बोल रहा है। रुपये नहीं दिए तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। इसके बाद सुधीर ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर से फोन कर रंगदारी मांगी जा रही है और पुलिस कुछ नहीं कर रही। इस मामले में मैं खुद एसपी से बात करूंगा। पुलिस को तुरंत एफआईआर दर्ज करनी चाहिए। शिकायत दर्ज करने के बाद आगे की जांच होनी चाहिए। इस तरह से केस दर्ज न करना गलत है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।
जयप्रकाश, सांसद हिसार।
शराब ठेकेदार से कोई रंगदारी नहीं मांगी गई। यह शराब ठेकेदारों का आपसी मामला है। फिलहाल जांच की जा रही है। सुरेश कुमार, सदर थाना प्रभारी, हिसार
एक सप्ताह में चौथा मामला..
बदमाशों ने 24 जून को दोपहर बाद 3 बजकर 8 मिनट पर ऑटो मार्केट में महिंद्रा कंपनी के शोरूम में 5 करोड़ की रंगदारी की पर्ची फेंकने के बाद 35 राउंड फायरिंग की। 25 जून की रात 9.20 पर भीम ऑटो मोबाइल के संचालक टीटू बंसल को व्हाटसएप पर कॉल कर 2 करोड़ और इसी रात कार एसेसरीज शोरूम के संचालक मनीष गोयल को वॉयस मैसेज कर 2 करोड़ की रंगदारी मांगी।