Haryana News: हिसार के जिला बागवानी अधिकारी कुलदीप सिंह चार्जशीट

Haryana News
Haryana News हिसार के जिला बागवानी अधिकारी कुलदीप सिंह चार्जशीट

मुख्यमंत्री ने सेवा नियम 8 के तहत की कार्रवाई

सच कहूँ/संदीप सिंहमार।
हिसार। Haryana News: प्रदेश के किसानों के नाम पर लाखों रुपए की अनुदान राशि हड़पने के मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने हरियाणा के बागवानी डायरेक्टर सहित 10 अधिकारियों को चार्जशीट करते हुए चार अधिकारियों को निलंबित भी किया है। चार्जशीट किए गए अधिकारियों में हिसार के जिला बागवानी अधिकारी कुलदीप सिंह भी शामिल है। इनके खिलाफ सेवा नियम 8 के तहत चार्जशीट के आदेश दिए गए हैं। वहीं हिसार के ही अग्रोहा खंड के बागवानी विकास अधिकारी पंकज को अपनी ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। Haryana News

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड पर आई बड़ी अपडेट

ध्यान रहे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रत्येक शनिवार को सांय 5 बजे केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ ऑनलाइन व दूरभाष के माध्यम से संवाद करते हैं। 25 मार्च को भी जब मुख्यमंत्री जब लाभार्थियों के साथ बातचीत कर रहे थे तो कुछ लाभार्थियों ने किसानों के नाम पर अनुदान राशि हड़पने के आरोप लगाए थे। Haryana News

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जब प्रदेश के गुप्तचर विभाग से जांच करवाई तो किसानों का यह आरोप सच निकला। गुपचार विभाग की रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार के बागवानी विभाग के डायरेक्टर सहित 10 अधिकारियों को हरियाणा सिविल सेवा (सज़ा और अपील) नियम 2016 के तहत सेक्शन 8 की कार्रवाई करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश जारी किए। इसके अलावा चार बागवानी विकास अधिकारियों को सेक्शन 7 के तहत चार्जशीट करते हुए निलंबित किया गया है। Haryana News