हिसार की जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया सस्पेंड, तबादला भी होगा

Hisar News
Hisar News : हिसार की जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया सस्पेंड, तबादला भी होगा

विभागीय कर्मचारियों को परेशान व शोषण करने के लगे थे आरोप

  • मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने दिए आदेश | Hisar News

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Suspended: शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने शिकायत पर हिसार की जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया को सस्पेंड कर दिया गया है। खास बात यह है कि निर्मल दहिया की शिकायत उन्हीं के साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने की थी। दरअसल रविवार को लघु सूची वाले के जिला सभागार में जनपरिवाद समिति की बैठक के दौरान प्रदेश के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री डॉ बनवारी लाल शिकायतों का समाधान कर रहे थे। जनपरिवाद समिति की बैठक के दौरान ही एजेंडे में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिकायत भी शामिल थी। मंत्री डॉ बनवारी लाल के सामने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया की कार्य प्रणाली को लेकर सवाल उठाए थे। Hisar News

कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी कार्यप्रणाली अहंकार से भरी हुई है व कर्मचारियों का शोषण भी करती है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मंत्री डॉ बनवारी लाल ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निर्मल दिया को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही उनके तबादले के भी निर्देश दिए। जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवाद समिति की मासिक बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी ने 17 मामलों की सुनवाई कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त प्रदीप दहिया ने प्राप्त दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना का भरोसा देते हुए कहा कि शेष शिकायतों का समाधान भी समयबद्धता के साथ करवाया जाएगा। Hisar News

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक से पूर्व गांव गढी में जलापूर्ति सुधार के लिए अतिरिक्त सरचंनाओं का निर्माण का शिलान्यास, गांव ढंढेरी में जलापूर्ति योजना का नवीनीकरण शिलान्यास, गांव देप्पल में जलापूर्ति योजना का नवीनीकरण एवं उन्नयन कार्यों का शिलान्यास, गांव ढाणी मेंहदा में जलघर का शिलान्यास, गांव कुंभा में बूस्टिंग स्टेशन व जल वितरण प्रणाली के कार्य का शिलान्यास, गांव ढ़ाणी पाल में जलघर का शिलान्यास,गांव कुलाना में जलापूर्ति के लिए पानी के प्रबंध कार्यों का शिलान्यास, हिसार विधानसभा क्षेत्र 23.985 किलोमीटर लंबी 12 सडक़ों का चौड़ाकरण/सुदृढीकरण कार्यों का शिलान्यास भी किया। Hisar News

यह भी पढ़ें:– Hathras Stampede: हाथरस पीड़ितों को लेकर राहुल ने लिखा योगी को पत्र