साध-संगत ने एकजुट रहने का लिया संकल्प

Hisar- Dera followers pledges for unity

हिसार/बरवाला।सच कहूँ/संदीप सिंहमार। गांव गंगवा में स्थित शाह सतनाम पुरा धाम  व बरवाला-हांसी मार्ग पर स्थित नामचर्चा घर में डेरा सच्चा सौदा का 71वां स्थापना माह जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित नामचर्चा में जाम- ए- इन्सां की 13वीं वर्षगांठ भी मनाई गई।

रविवार को आयोजित की गई इन नामचर्चाओं में हजारों की संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। गंगवा के ब्लॉक भंगीदास सुभाष इन्सां व बरवाला के ब्लॉक भंगीदास ईश्वर इन्सां ने बताया कि इस पावन दिवस पर परोपकार करते हुए गंगवा में 29 व बरवाला में 29 जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की गई। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत के हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के हर जिले व ब्लॉक स्तर शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इस दौरान उमड़ी साध-संगत ने एकजुट रहने का संकल्प लिया। वहीं डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 134 मानवता भलाई कार्यों में भाग लेने का प्रण किया।

 

Hisar- Dera followers pledges for unity

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।