Hisar Airport Ready: हिसार एयरपोर्ट तैयार, अगले महीने से उड़ानें भरेंगी फ्लाइट्स

Hisar News
Hisar Airport Ready: हिसार एयरपोर्ट तैयार, अगले महीने से उड़ानें भरेंगी फ्लाइट्स. File Photo

जल्द मिल सकता है लाइसेंस

सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना
Hisar Airport Ready: हिसार। हरियाणा सरकार अपने हिसार एयरपोर्ट को उत्तर प्रदेश के जेवर एयरपोर्ट से पहले शुरू करना चाहती है। दोनों राज्य अपना-अपना एयरपोर्ट शुरू करने को लेकर सक्रिय हैं। हो सकता है कि हिसार एयरपोर्ट यूपी के जेवर एयरपोर्ट से पहले शुरू हो जाए। यूपी के जेवर एयरपोर्ट से 17 अप्रैल को फ्लाइट शुरू करने की योजना है। इसी के चलते हरियाणा सरकार के एविक्शन मंत्रालय ने मॉनिटरिंग तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के अपने पहले एयरपोर्ट की एक्शन टेकन रिपोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया में 27 फरवरी को जमा करवा दी गई है। Hisar News

File Photo

जब हिसार में रैली में आए थे पीएम: बता दें कि हिसार में वायु सेना एक्सप्रेस-वे पर जेट विमान उतार चुकी है। वहीं, हिसार में पीएम नरेंद्र मोदी भी रैली में आए थे। यहां एयरपोर्ट पर वायु सेना का हवाई जहाज उतारा गया था। नरेंद्र मोदी का हवाई जहाज पर नए रनवे पर उतरने वाला पहला विमान था।

5 जगहों के लिए उड़ान भरेगी फ्लाइट | Hisar News

बता दें कि हिसार से अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू की जाएगी। जबकि यूपी के जेवर एयरपोर्ट से लखनऊ, अहमदाबाद, वाराणसी, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर और मुंबई जैसे शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू होंगी। हिसार एयरपोर्ट में 5 बड़े काम भी किए जाएंगे. सबसे पहले डोमेस्टिक फ्लाइट उड़ेगी। दूसरा जहाजों की मेंटेनेंस की जाएगी और कारगो-डिफेंस इंडस्ट्री बनेंगी। साथ ही पायलटों का ट्रेनिंग सेंटर भी खोला जाएगा व एविएशन यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी. वहीं, एयरोस्पेस से जुड़े हिस्से भी बनेंगे. हरियाणा सरकार का फ्लाइट के लिए भारत सरकार एविशन एयरलाइंस के साथ समझौता हो चुका है. हिसार में बन रहे हरियाणा के पहले एयरपोर्ट को केंद्र सरकार ही संभालेगी। इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया यानी एएआई चलाएगी।

अप्रैल में शुरू होगी उड़ान! | Hisar News

लाइसेंस प्रक्रिया के लिए हरियाणा सरकार लगातार एएआई के संपर्क में भी है। यदि सभी कुछ ठीक रहा तो हिसार एयरपोर्ट को इसी सप्ताह लाइसेंस मिल सकता है। इसके बाद हरियाणा सरकार अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह में फ्लाइट शुरू भी कर सकती है। आपको बता दें कि हिसार के एयरपोर्ट से 5 जगहों के लिए उड़ानें भरी जाएंगी, जबकि यूपी के जेवर एयरपोर्ट से 7 जगहों के लिए फ्लाइट्स शुरू होंगी।

सीएम सैनी ने क्या कहा था

इससे पहले कोई बड़ा विमान नहीं उतारा गया था। मुख्यमंत्री नायब सैनी भी कह चुके हैं कि एयरपोर्ट की टर्मिनल की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाया जाएगा। 10 हजार फीट की हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है। मंत्री विपुल गोयल ने हिसार से सालासर, खाटू श्याम हेलीकॉप्टर सेवाओं के लिए राजस्थान सरकार से बातचीत कर सीकर में स्थाई हेलीपैड बनाया जाएगा। Hisar News

आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं! अब बच नहीं पाएंगे खुले में कूड़ा फैंकने वाले!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here