अमृतपाल सिंह से मिलने उनके माता-पिता असम की डिब्रूगढ़ जेल पहुंचे
चंडीगढ़। आज वारिस पंजाब डे के मुखिया अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) से मिलने उनके माता-पिता असम की डिब्रूगढ़ जेल पहुंचे हैं। इससे कुछ दिन पहले अमृतपाल से उसकी पत्नी समेत करीब 10 लोग मिलने गए थे, लेकिन इस बार डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल से मिलने उसकी मां बलविंदर कौर और पिता तरसेम सिंह ही पहुंचे हैं।
अमृतपाल के माता-पिता बरनाला से पूर्व सांसद व अधिवक्ता राजदेव सिंह खालसा व एक अन्य वकील बृज शर्मा के साथ पहुंचे हैं। अधिवक्ता बृज शर्मा ने कहा कि वह अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह से मिलेंगे। अमृतपाल सिंह के माता-पिता की आज जेल में पहली मुलाकात है।
आपको बता दें कि इससे पहले 4 मई को वारिस पंजाब के मुखिया अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एक जत्थे के साथ उनसे मिलने पहुंची थीं। इसी बीच अमृतपाल ने जेल में अपनी पत्नी से मुलाकात कर कहा था कि सब कुछ ठीक चल रहा है। इससे पहले जब वकील व अन्य परिजन मिलने आए तो अमृतपाल ने एक पत्र दिया था। जिसमें देश के नाम संदेश दिया गया।