जौनपुर में हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री ने फांसी लगाकर दी जान
By
Posted on

उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में हिदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री प्रिस जायसवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जौनपुर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में हिदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री प्रिस जायसवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के जीतापट्टी (मरदानपुर) मोहल्ला निवासी ओमकार जायसवाल के 24 वर्षीय पुत्र प्रिंस जायसवाल ने फांसी लगा ली ,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। प्रिंस हिंदू युवा वाहिनी का जिला मंत्री था। उन्होंने बताया कि सूचना पर भंडारी पुलिस चौकी प्रभारी रामजनम यादव पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
