सिसाना में गैर सम्प्रदाय का व्यक्ति साधु के वेश में मांग रहा था भीख, ग्रामीणों ने पकड़ा
बागपत (सच कहूँ न्यूज)। क्षेत्र के गांव सिसाना (Sisana) में एक गैर सम्प्रदाय के व्यक्ति द्वारा साधु के वेश में भीख मांगने और महिलाओं के साथ अभद्र टिप्पणी करने पर हिन्दू जागरण मंच के सत्यवीर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ बागपत कोतवाली में थाना प्रभारी को एक प्रार्थनापत्र सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की। उन्होंने बताया कि गांव सिसाना में ग्रामीणों ने सुबह एक व्यक्ति को पकड़ा जो साधु की वेशभूषा मे भीख मांग रहा था। यह व्यक्ति अपने गले में देवी देवताओं की तस्वीर डाले हुए था। Baghpat News
पूछ-ताछ करने पर इसने अपना नाम आमिर पुत्र राजुदीन बताया। यह व्यक्ति गांव में आने जाने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व आपत्तिजनक टिप्पणी करता फिर रहा था। कार्यकर्ताओ ने बताया कि यह व्यक्ति साधु के नाम पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा था तथा हिंदू देवी देवताओं के बारे में दुषप्रचार कर रहा था। उन्होंने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। इस अवसर पर सत्यवीर ठाकुर आकाश शर्मा, राजु चौहान, तुषार चौहान, आशीष शर्मा, विकास, राम, कपिल शर्मा, प्रवीण अशोक शर्मा कुमार, ललित, गौरव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। Baghpat News
यह भी पढ़ें:– सैलून संचालक से छीने 42 हजार रुपए