एजेंसी।
भारत की सबसे महंगे बजट वाली मूवी 2.0 गुरुवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के हिन्दी वर्जन ने तीन दिन में 63.25 करोड़ की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके यह जानकारी शेयर की। तरण ने अपने ट्वीट में लिखा है कि फिल्म ने तीसरे दिन शुक्रवार के मुकाबले 23.46 फीसदी ज्यादा कलेक्शन किया है। उन्होंने आगे लिखा कि चौथे दिन यानी रविवार को फिल्म के कलेक्शन में और ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है। गुरुवार को फिल्म ने 20.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था जो शुक्रवार को गिरकर 18 करोड़ ही रह गया था।
तीसरे दिन फिल्म का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (NBOC) 55 करोड़ रुपए जबकि ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (GBOC) 70 करोड़ रुपए रहा। इस तरह शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के हिन्दी, तमिल और तेलगु तीनों वर्जन ने तीन दिन में कुल NBOC कलेक्शन 167 करोड़ और GBOC कलेक्शन 212.50 करोड़ रुपए हो गया। रिलीज से पहले ही निकाली लागत: अक्षय और रजनी की इस फिल्म का बजट 543 करोड़ रुपए है। फिल्म ने रिलीज होने के पहले ही करीब 490 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। इसमें करीब 120 करोड़ रुपए एडवांस बुकिंग के थे। इसके साथ ही 2.0 ने रिलीज से पहले ही प्रभास की सुपरहिट फिल्म बाहुबली-2 की लागत (250 करोड़) से करीब दोगुनी कमाई कर ली है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।