भजन गायक पाठक परिवार का हत्यारोपी हिमांशु सैनी दोषी करार

Kairana News
Kairana News : भजन गायक पाठक परिवार का हत्यारोपी हिमांशु सैनी दोषी करार

वर्ष-2019 में हुए सनसनीखेज चौहरे हत्याकांड के मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने सुरक्षित रखा अपना फैसला, आगामी 22 मई को हत्यारोपी को सुनाई जाएगी सजा

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक व उसके परिवार की नृशंस हत्या के आरोपी हिमांशु सैनी को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। न्यायालय आगामी 22 मई को दोषी ठहराए गए हिमांशु की सजा की घोषणा करेगा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– गर्मी का कहर: हरियाणा में स्कूलों का समय बदला

जिला शासकीय अधिवक्ता(क्राइम) संजय चौहान एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सतेंद्र धीरयान ने बताया कि 31 दिसंबर 2019 की रात्रि शामली के मोहल्ला पंजाबी काॅलोनी में अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी स्नेहा पाठक व बेटी वसुंधरा पाठक का शव घर से खून से लथपथ हालत में बरामद हुए थे। उनकी धारदार हथियारों से प्रहार करके हत्या कर दी गई थी। जबकि अजय पाठक का बेटा भागवत उस समय घर पर नहीं मिला था। भागवत का शव उसी दिन शाम को हरियाणा में पानीपत टोल प्लाजा के निकट कार से अधजली अवस्था में बरामद हुआ था।

पुलिस ने घटना का राजफाश करते हुए अजय पाठक के करीबी शिष्य हिमांशु सैनी निवासी गांव झाड़खेड़ी कैराना को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। तभी से आरोपी जेल में बंद हैं। यह मामला कैराना स्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार की कोर्ट में विचाराधीन है। शुक्रवार को कोर्ट ने पाठक परिवार हत्याकांड के आरोपी हिमांशु सैनी को दोषी करार दिया है। कोर्ट आगामी 22 मई को हिमांशु सैनी को सजा सुनाएगा। Kairana News