Honesty: डेरा सच्चा सौदा के सेवादार ने मालिक तक पहुंचाया रास्ते में मिला मोबाइल फोन

Honesty
Honesty: डेरा सच्चा सौदा के सेवादार ने मालिक तक पहुंचाया रास्ते में मिला मोबाइल फोन

कीमती मोबाइल फोन देखकर भी नहीं डोला अनुयाई | Honesty

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज/हरदीप सिंह)। Honesty: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चल रहे डेरा सच्चा सौदा सेवादार समाज के लिए मिसाल बनकर काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में हनुमानगढ़ ब्लॉक के डेरा सच्चा सौदा सेवादार ने रास्ते में मिला कीमती मोबाइल फोन उसके मालिक तक पहुंचाकर पूज्य गुरुजी के पावन वचनों पर फूल चढ़ाए। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जंक्शन के हाउसिंग बोर्ड निवासी यूथ 85 मैम्बर व आईटी विंग डिस्ट्रिक्ट मेंबर हिमांशु इन्सां शुक्रवार सुबह कार में सवार होकर अपने कार्यस्थल पर जा रहे थे।

जब वे गांव सतीपुरा में रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो उनकी नजर सड़क पर गिरे मोबाइल फोन पर पड़ी। हिमांशु इन्सां ने गाड़ी रोककर मोबाइल फोन उठाकर अपने पास सुरक्षित रख लिया। हिमांशु इन्सां कार्यस्थल पर पहुंचे ही थे कि मोबाइल फोन पर कॉल आई। कॉल रिसीव करने पर पता चला कि उक्त मोबाइल फोन हनुमानगढ़ जंक्शन की बिजली कॉलोनी निवासी प्रेम पुत्र दर्शन का है। Honesty

प्रेम ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह बाजार से अपने घर आ रहे थे। रास्ते में कहीं उनका मोबाइल फोन गिर गया। पता चलने पर प्रेम तत्काल हिमांशु इन्सां के पास पहुंचे और अपना कीमती मोबाइल फोन प्राप्त कर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रेम ने पूज्य गुरुजी व उनकी पावन शिक्षाओं का अनुसरण कर रहे डेरा सच्चा सौदा सेवादार का धन्यवाद किया। Honesty

यह भी पढ़ें:– Cleanliness Campaign: सेवादारों ने बर्मिंघम में चलाया सफाई अभियान