लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में हिमांशी व तनू रही तीसरे स्थान पर

Kharkhoda News
Kharkhoda News: लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में हिमांशी व तनू रही तीसरे स्थान पर

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: जिला स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता जो की 3 जुलाई को आयोजित की गई थी। कल्पना चावला विद्यापीठ की दो छात्राओं हिमांशी पुत्री राकेश और तन्वी पुत्री देवेंद्र ने वाद विवाद प्रतियोगिता में जिला स्तर पर तृतीय स्थान हासिल किया। तथा इनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। लीगल लिटरेसी प्रतियोगिताएं शिक्षा विभाग के द्वारा समय-समय पर आयोजित की जाती हैं। इनका मुख्य उद्देश्य समाज को व विद्यार्थियों को वर्तमान समाज में में चल रही बुराइयों से अवगत कराना है तथा उन्हें कम करने में योगदान देना है। Kharkhoda News

जिसमें सड़क सुरक्षा, वातावरण, महिलाओं के उत्थान के लिए दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, शारीरिक शोषण के विरुद्ध, सूचना प्राप्ति का अधिकार आदि विषय थे। यह प्रतियोगिता राजकीय मॉडर्न वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन सोनीपत में आयोजित की गई थी। विद्यालय पहुंचने पर विद्यार्थियों का भव्य स्वागत किया गया। तथा उनके तैयारी करता अध्यापिका हेमलता के प्रयासों को सराहा। विद्यालय प्राचार्या उषा वत्स ने सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को इसी तरीके से मेहनत करने व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Ghaggar River: घग्गर नदी में बरसाती पानी पहुंचा, किसान खुश