हिमाचल के केलांग में शून्य से 11.4 डिग्री लुड़का, ठंड बढ़ी

Himachal's Keylong shines minus 11.4 degrees, cold rises

शिमला l हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल स्पीति के केलांग में रात्रि तापमान शून्य से 11.4 डिग्री सेल्सियस नीचे जाने से यहां जमा देने वाली ठंड हो गई है जबकि मैदानी क्षेत्रों में आज भी धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। मौसम विभाग केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने बताया कि केलांग में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे लुढ़क कर शून्य से 11.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

जबकि किन्नौर के कल्पा शून्य से 2.6 डिग्री, मंडी और भुंतर में कुल्लू में 0.1 डिग्री, सुंदरनगर में 5.5 डिग्री और सोलन 0.9 डिग्री सैल्सियस रहा। कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली में एक डिग्री, चंबा 1.7 डिग्री, कांगड़ा 2.2 डिग्री, पालमपुर 2.5 डिग्री, धर्मशाला 3.6 डिग्री, ऊना 5.2 डिग्री, हमीरपुर, शिमला और नाहन में सिरमौर 5.7 डिग्री, पांवटा साहिब और बिलासपुर में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। पर्यटन स्थल कुफरी सात डिग्री और डलहौजी में तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।