हिमाचल चुनाव: आधी रात तक चली BJP की मीटिंग

Himachal, BJP, Assembly Elections, Narendra Modi, Amit Shah

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में अगर दोनों मुख्य पार्टियों की चाल देखें तो कहीं न कहीं कांग्रेस ने बीजेपी से लीड ले रखी है। वह सीएम कैंडिडेट का एलान भी कर चुकी है और बागियों को मनाना भी शुरू कर दिया है।

उधर, बीजेपी की हालत डावांडोल दिखाई दे रही है। न तो वह अभी तक सीएम फेस सामने ला पाई है और न ही टिकटों को बांटने और विधानसभा सीट बदलने से नाराज अपने दिग्गज नेताओं की चुप्पी तोड़ पाई है।

हिमाचल प्रदेश बीजेपी और केंद्र से आए नेताओं के बीच सोमवार देर रात चुनावी प्रोग्राम को लेकर कई अहम मुद्दों पर घंटों बातचीत हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। पार्टी के नेताओं को जिलों से बाहर निकालकर प्रचार करवाना चुनौती बनता जा रहा है।

पूर्व सीएम प्रेमकुमार धूमल अभी तक अपने जिले से बाहर नहीं गए हैं। हालांकि, अपने जिले में टिकट के बंटवारे के बाद हुई बगावत को उन्होंने पूरी तरह शांत कर दिया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।