चचिया नगरी । सच्चे दाता रहबर, मुर्शिद-ए-कामिल पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में रविवार को कड़ाके की ठंड के बीच शाह सतनाम जी सचखंड धाम, चचिया नगरी में साध-संगत का जन सैलाब उमड़ पड़ा। नामचर्चा में जहां तक नजर दौड़ रही थी साध-संगत का जनसमूह ही नजर आया।
ठिठुरा देने वाली भीषण सर्दी के बावजूद नामचर्चा की शुरूआत से पहले ही विशाल पंडाल साध-संगत से खचाखच भर गया। दोपहर 12 बजे पवित्र नारे ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ और विनती के साथ पावन भंडारे की नामचर्चा का आगाज हुआ। इसके पश्चात कविराजों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से सतगुरु जी की महिमा का गुणगान किया। इसके पश्चात बड़ी-बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के रिकॉर्डिड पावन अनमोल वचनों को श्रवण किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।