हिमाचल मंत्रिमंडल का विस्तार, तीन नये मंत्री शामिल

Himachal cabinet expanded, three new ministers included
शिमला l हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार ने अपना मंत्रिमंडल विस्तार करते हुये इसमें तीन नये मंत्रियों को शामिल किया है। यहां राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नूरपूर से विधायक राकेश पठानिया, पांवटा से विधायक सुखराम चौधरी और घुमारवीं से विधायक राजेंद्र गर्ग को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पठानिया ने अंग्रेजी तथा चौधरी और गर्ग ने हिंदी शपथ ग्रहण की। तीनों विधायक पहली बार सरकार में मंत्री बने हैं। इनमें पठानिया पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सरकार में प्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं चौधरी पूर्व में मुख्य संसदीय सचिव रह चुके हैं। श्री गर्ग पहली बार चुनाव जीत कर आये और मंत्री बनने में कामयाब रहे। कोरोना के मद्देनजर शपथ समारोह में ज्यादा लोग न जुटें इसलिये यहां पीटरहाॅफ से इसके सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। ठाकुर ने इससे पहले बुधवार सायं श्री दत्तात्रेय से मुलाकात कर उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार की चिटठी सौंपी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।