rajasthan Toll Tax Hike Update: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। जयपुर से दिल्ली, कोटा और सीकर आना-जाना कार, बस व ट्रक ड्राइवरों के लिए एक अप्रेल से महंगा हो जाएगा। सात टोल बूथ पर टैक्स चार्ज बढ़ाए हैं। नई टोल रेट सोमवार रात 12 बजे से लागू हो गईं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने जयपुर रिंग रोड पर एक टोल बूथ, अजमेर-दिल्ली बाइपास पर दौलतपुरा बूथ, जयपुर-दिल्ली ओल्ड हाईवे पर मनोहरपुर व शाहजहांपुर टोल पर दरों में इजाफा किया है। इससे पहले जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर भी टोल टैक्स बढ़ाया जा चुका है। नई रेट के मुताबिक शाहजहांपुर टोल पर अब कार ड्राइवरों को 190 की जगह 200 रुपए देने होंगे। मनोहरपुर टोल बूथ पर कार के लिए रेट नहीं बढ़ी है। हल्के कॉमर्शियल व्हीकल और बस-ट्रक को ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। दौलतपुरा टोल पर कार की रेट 75 से बढ़ाकर 80 रुपए की गई है। वहीं, बस-ट्रक की रेट 260 से बढ़ाकर 265 की गई है। वहीं, हल्के कॉमर्शियल वाहन की रेट नहीं बढ़ाई गई है। जयपुर से फागी और मालपुरा जाने पर भी ज्यादा टोल लगेगा। राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आरएसआरडीसी) ने जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे की टोल दरों में बढ़ोतरी की है।
जयपुर से फागी जाने के लिए कार ड्राइवर को पहले की तरह 110 रुपए, जबकि हल्के कॉमर्शियल व्हीकल को 160 की जगह 165 रुपए और बस-ट्रक चालकों को 330 की जगह 335 रुपए का टोल टैक्स देना होगा। जयपुर में आगरा बाइपास से अजमेर बाइपास को जोड़ने वाली 47 किलोमीटर की रिंग रोड पर अब कार ड्राइवर को सीतारामपुरा टोल प्लाजा पर 60 की जगह 65 रुपए देने होंगे। बस-ट्रक चालक को 205 की जगह 215 रुपए टोल टैक्स देना होगा।
जयपुर-कोटा हाईवे पर टोंक आने-जाने वालों को शिवदासपुरा टोल बूथ पर ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा। जयपुर-सीकर बाइपास पर रींगस आने-जाने वाले वाहन चालकों को भी ज्यादा टोल देना होगा। यहां टाटियावास टोल बूथ पर कार-जीप ड्राइवरों को 75 की जगह 80, जबकि बस ट्रक चालकों को 255 की जगह 265 रुपए टोल टैक्स देना पड़ेगा।दो दिन पहले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जयपुर-किशनगढ़ हाईवे के टोल टैक्स की दरों में 5 से लेकर 70 रुपए तक का इजाफा किया था। इससे अजमेर जाना महंगा हो गया। किशनगढ़ तक जाने वाले कार ड्राइवरों को अब 140 की बजाय 155 रुपए टोल टैक्स देना पड़ेगा। इस रूट पर ठिकरिया और बड़गांव टोल प्लाजा हैं।