पंचकूला में शुरु हुआ हाईटेक क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे लगाने का काम
सच कहूँ/चरन सिंह
पंचकूला। पंचकूला में अब कोई भी पुलिस की नजर से बच नहीं पाएगा। नगर निगम द्वारा शहर में हाईटेक क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरा लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। यह कैमरे लगाने का शिलान्यास पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता एवं कालका की विधायिका लतिका शर्मा ने किया। उनके साथ पंचकूला नगर निगम के प्रशासक राजेश जोगपाल,डीसीपी राजेंद्र कुमार मीणा,कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर सुनील तलवाड़, भाजपा नेता संजय आहूजा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पंचकूला नगर निगम को खुलकर फंड दिये हैं, जिसके चलते निगम द्वारा आये दिन नये प्रोजेक्ट लांच किये जा रहे हैं।
30 नए स्थानों पर लगेंगे 275 पूर्ण एचडी डे नाइट बॉक्स कैमरे
इन कैमरों एवं ड्रोन से अपराधियों, जिले में होने वाले बड़े कार्यक्रमों एवं रैलियों पर नजर रखी जा सकेगी। गुप्ता ने निगम प्रशासक राजेश जोगपाल को इस सीसीटीवी एवं ड्रोन के लिए बधाई दी। निगम प्रशासक राजेश जोगपाल ने बताया कि इस दूसरे चरण में 30 नए स्थानों को 275 पूर्ण एचडी डे नाइट बॉक्स कैमरे, 33 नंबर पीटीजेड कैमरों की संख्या के माध्यम से कवर किया जाएगा। इसके अलावा 15 पंचकुला जिले के कुछ प्रवेश स्थानों पर स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एएनपीआर) के साथ अतिरिक्त पूर्ण एचडी बॉक्स कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं। इन कैमरों में फिलहाल दूसरा फेस शुरू हुआ और तीसरे फेस में कैमरों में फेस रिकॉग्नाइजेशन की सुविधा भी होगी। एमसी एरिया में कुल 435 सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव है। फिलहाल पंचकूला में 48 सीसीटीवी लगे हैं।
निगम इनकी जगह भी नए कैमरे लगाएगा। जिसके बाद एमसी एरिया में सीसीटीवी की तादाद 379 हो जाएगी। अगले 6 महीने में यह सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है। जिसमें पंचकूला, पिंजौर, कालका और बरवाला के सभी एग्जिट व एंट्री पॉइंट्स कवर हो जाएंगे। इसके अलावा निगम 2 ड्रोन भी खरीद रहा है जिससे धरने, रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों पर नजर रखी जा सके। ड्रोन के आॅपरेट करने की जिम्मेदारी पुलिस की होगी।राजेश जोगपाल का कहना है कि निगम शहर को इंटेलीजेंट सिटी बनाने के लिए प्रयास कर रहा है। शहर को सेफ सिटी बनाने के प्रयास हो रहे हैं। ताकि शहर में महिलाएं, बच्चे व बुुजुर्ग रात को भी सेफ घूम सकें।
ये खास होगा इन कैमरों में
इन कैमरों में फेस रिकॉग्नाइजेशन की सुविधा होगी। सीसीटीवी कैमरों के लिए बने कंट्रोल रूम में कंप्यूटर के जरिये प्रोक्लेम आॅफेंडर, गैंगस्टर, क्रिमिनल की फोटो फीड कर दी जाएगी। ये लोग जब भी एमसी एरिया में प्रवेश करेंगे तो सीसीटीवी कैमरा इनकी पहचान कर पुलिस को अलर्ट कर देगा। अभी शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के लिए पुलिस स्टेशन, सेक्टर 14 में कंट्रोल रूम बना है। कैमरों की तादाद बने के बाद बरवाला, पिंजौर और कालका में भी कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। एमसी एरिया में कुल 4 कंट्रोल रूम होंगे। जिनसे इन सीसीटीवी कैमरों पर नजर रखी जाएगी। इन कैमरों से क्राइम कंट्रोल करने के साथ ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों के चालान करने में भी मदद मिलेगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।