ट्रेलर तो देखो… जब मूवी आएगी तो क्या होगा?

msg

सरसा। शनिवार को सरसा में श्रद्धा का ऐसा समुन्द्र बहा कि महाकुंभ का नजारा बन गया। बधाई हो-बधाई हो और ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ के नारों से आसमां गूंज उठा। सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा में शनिवार को आश्रम का 75वां और जाम-ए-इन्सां का 16वां स्थापना दिवस उत्साह व हर्षोल्लास से पावन भंडारे के रूप में मनाया गया। करोड़ों की संख्या में पहुंची साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों से निहाल हुई। भंडारे पर साध-संगत के जनसमूह के सामने प्रबंधकीय कमेटी द्वारा किए बड़े स्तर पर प्रबंध भी छोटे पड़ गए। आइयें देखते हैं पावन भंडारे की झलकियां…

शुक्रवार रात भर साध-संगत का आना जारी था और सुबह तक सड़कों पर पैर रखने की जगह तक नहीं थी। मुख्य पंडाल के अलावा भी कई अन्य पंडाल बनाए गए लेकिन बहुत तेजी से सभी पंडाल भर गए। गेहूँ की कटाई के बाद खाली पड़े खेतों में भी छायावान लगाकर साध-संगत के लिए बैठने की व्यवस्था की गई। अंतत: सभी सात विशाल पंडाल साध-संगत के जनसैलाब से खचाखच भर गए, बड़ी संख्या में साध-संगत ने सड़कों के किनारे खड़े होकर भंडारे को श्रवण किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।