नयी दिल्ली। देश में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में जो बढ़ोत्तरी देखी जा रही थी उसमें फिलहाल थोड़ी कमी आई है और अब तक कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 5194 हो गई है। अब तक कुल 149 लोगों की मौत हुई है तथा कोरोना वायरस के 402 मरीज (एक प्रवासी समेत) स्वस्थ हो गये हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। आंकड़ों के अुनसार देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलो की संख्या 5194 है। अब तक कुल 149 लोगों की मौत हुई है।
अलग-अलग प्रदेश के आंकड़े
- दिल्ली में कोरोना से 576 लोग संक्रमित हैं, जबकि अबतक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है।
- यूपी में कोरोना से 305 लोग संक्रमित हैं।
- राजस्थान में कोरोना से 343 लोग संक्रमित हैं।
- मध्य प्रदेश में 309 लोग कोरोना संक्रमित हैं।
- तमिलनाडु में अबतक कोरोना के 690 मामले सामने आ चुके हैं।
- तेलंगाना में 404 लोग संक्रमित हैं।
- केरल में 336 कोरोना संक्रमित हैं।
- पश्चिम बंगाल में कोरोना के 51 केस हैं।
- पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 99 हो गई हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।