लापरवाहीबिजली विभाग लोगों के स्वास्थ्य के प्रति नहीं गंभीर
- उच्च अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद भी संबंधित विभाग नहीं दे रहा ध्यान
गुरदासपुर (सरबजीत)। इस शहर के कोठे भीमसेन में करीब डेढ़ माह पहले पोल गिरने के कारण जमीन पर पड़ी बिजली की हाई वोल्टेज तार न उठाए जाने के कारण बड़े हादसे को न्योता दे रही है। इस संबंधी स्थानीय लोगों की ओर से उच्च अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी बिजली कर्मचारियों की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। नीचे पड़ी इस तार के कारण मोहल्ले में पड़ते दो दर्जन के करीब घरों के लोग भय का साये में जीवन व्यतीत कर रहे हैं और बरसात आने पर लोग उस ओर जाने से डरते हैं।
संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के विरुद्ध लोगों में रोष
मोहल्ला निवासी और इंटरनेशनल मानवीय अधिकार कमीशन हलका दीनानगर के प्रधान रणजीत सिंह, कामरेड कुलदीप सिंह , कामरेड अजीत सिंह, बलजीत कौर, आशा रानी और अमृतपाल ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले आंधी के कारण बिजली का पोल नीचे आ गिरा था, जिसके कारण बिजली की हाई वोलटेज तार भी घरों के नजदीक जमीन पर आ गिरी थी। इस तार को उचित जगह पर बांधने के लिए कई दिनों तक बिजली कर्मियों को विनती की गई परंतु कोई नहीं पहुंचा।
डेढ़ माह पहले बिजली का पोल गिरने से नीचे आ गिरी थी तार
अंत मोहल्ला निवासियों ने तार का एक सिरा ख़ुद ही एक घर के साथ बांध दिया जबकि बाकी तार पिछले डेढ़ महीने से जेÞमीन पर पड़ी हादसे को न्योता दे रही है, जिसको बिजली कर्मचारी उठाने की कष्ट नहीं कर रहे। रणजीत सिंह ने बताया कि वह ख़ुद कई चक्कर बिजली कार्यालय के लगा चुके हैं परन्तु कहने के बावजूद भी कोई कर्मचारी नहीं आता। जिस कारण मोहल्ला निवासियों में बिजली विभाग के प्रति भारी रोष पाया जा रहा है।
नुकसान के जिम्मेदार होंगे अधिकारी: क्षेत्रवासी
स्थानीय लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई जानी नुकसान हो गया तो इसके लिए पॉवरकाम सब डिविजÞन दीनानगर के एसडीओ व अन्य अधिकारी जिम्मेवार होंगे।
समस्या का जल्द होगा समाधान: एसडीओ
पॉवरकाम सब डिविजÞन दीनानगर के एसडीओ इन्द्रजीत सिंह चीमा ने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर थे जिस कारण मामला उनके ध्यान में नहीं है परन्तु वह जल्द ही इसका हल करवां देंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।