लोगों को डिजीटल तरीके से प्राप्त हो रहा घरेलू आवश्यक सामान
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। कहने को भले शाह सतनाम जी पुरा गांव है लेकिन कोरोना वायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाऊन में यह गांव सावधानी के मामले में पूरी तरह से हाईटैक है, जिसका परिणाम है कि जरूरत की हर वस्तु लोगों को घरों में ही मिल रही है और लोगों को घरों के अंदर रहने में कोई समस्या नहीं आ रही। जिला सरसा के गांव शाह सतनाम जी पुरा की शुभ स्थापना पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने सन 2002 में की थी। यह गांव देश की सबसे अधिक शिक्षित पंचायत वाले गांव के रूप में प्रसिद्ध है। कोरोना वायरस के बचाव के लिए सरपंच खुशपाल कौर इन्सां ने जहां पूरे गांव को सैनेटाइज करवाया है वहीं पंचायत सदस्य व साध-संगत की ब्लाक समिति के सदस्य लोगों की मदद के लिए आधुनिक तकनीक का भरपूर प्रयोग कर रहे हैं।
गांव के मुख्य द्वार पर 24 घंटे पहरा
समिति ने यहां एक वट्स-एप ग्रुप बनाया हुआ है, जिस भी परिवार को आवश्यक घरेलू सामान, राशन, सब्जी, दवा की जरूरत है वह वट्ए-एप पर इसकी जानकारी देता है और समिति सदस्यों द्वारा सामान उसके घर पहुंचा दिया जाता है। रसोई गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी भी समिति सदस्य ही करते हैं। यही नहीं लोगों को बिजली, पानी या प्लंबर का काम इत्यादि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर इसकी जानकारी वट्स-एप ग्रुप में दी जाती है और लोगों की समस्या का समाधान हो जाता है।
- इस प्रकार की सभी सेवाएं आॅनलाइन तरीके से लोगों को मुहैया करवाई जा रही हैं।
- गांव के मुख्य द्वार पर 24 घंटे पहरा है, जहां बाहर से आए व्यक्ति के दाखिल होने पर पाबंदी है।
- इसी तरह ग्रामीणों को बिना किसी एमरजैंसी पर बाहर जाने से मनाही है।
- पंचायत द्वारा प्रशासन की हिदायतों का पूरा पालन किया जा रहा है।
- सरपंच खुशपाल कौर ने लोगों से अपील की है कि ग्रामीण अपने घरों के अंदर रहें।
- ताकि कोरोना महामारी को हराया जा सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।